गाजा: सहायता सामग्री का पैराशूट नहीं खुलने से 5 की मौत, युद्धविराम पर क्या बोले बाइडन?
गाजा पट्टी में हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। युद्धग्रस्त लोगों को अब हवाई रास्ते के जरिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसी दौरान एक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दूसरी ओर, युद्धविराम की संभावना भी कम होती दिख रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रमजान से पहले गाजा में युद्धविराम होना 'बहुत मुश्किल' है।
लोगों के ऊपर गिरा राहत सामग्री का पैकेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार (8 मार्च) को गाजा शहर के शाती शरणार्थी शिविर के पास हुई। तब हवाई जहाज के जरिए लोगों के लिए राहत सामग्री गिराई जा रही थी। इस दौरान कुछ पैकेट का पैराशूट नहीं खुला और वे सीधे नीचे खड़े लोगों पर जा गिरे। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। पहले दावा किया जा रहा था कि ये सामग्री अमेरिका ने गिराई थी, लेकिन अमेरिका ने इससे इनकार किया है।
समुद्री मार्ग से पहुंचाई जाएगी मदद
यूरोपीय संघ (EU) ने गाजा में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए साइप्रस से नया समुद्री मार्ग निर्धारित किया है। यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सला वोन डेर लियेन ने कहा कि कई देशों द्वारा दी गई राहत सामग्री लेकर स्पेन का जहाज साइप्रस के बंदरगाह से गाजा के लिए रवाना हुआ है। लियेन ने कहा कि EU ने अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ मिलकर यह नया समुद्री मार्ग तैयार किया है।
युद्धविराम पर बातचीत बिना फैसले के खत्म
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम पर चल रही बातचीत बिना किसी सहमति के खत्म हो गई है। मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रही इस बातचीत में अमेरिका, मिस्र, कतर, हमास और इजरायल शामिल थे। हालांकि, सभी पक्षों ने अगले हफ्ते फिर से बातचीत शुरू करने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि बंधकों और कैदियों की रिहाई, युद्धविराम की अवधि और तरीके पर पक्षों में सहमति नहीं बन सकी है।
बाइडन बोले- रमजान तक युद्धविराम कठिन
बाइडन ने कहा, "मैं रमजान के करीब आने पर इजरायल के कब्जे वाले पूर्वी यरुशलम में हिंसा की संभावना के बारे में चिंतित हूं। रमजान से पहले कोई समझौता कठिन लग रहा है।" बाइडन ने स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण में कहा, "इजरायल के नेतृत्व से मैं यह कहता हूं कि मानवीय सहायता सौदेबाजी का हिस्सा नहीं हो सकती। निर्दोष लोगों की रक्षा करना प्राथमिकता होनी चाहिए।" बाइडन ने एक बार फिर द्विराष्ट्र सिद्धांत का समर्थन किया।
गाजा में हर 75 में से एक की मौत
गाजा में अब तक 30,878 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 12,500 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। 8,000 लोग अभी भी गायब बताए जा रहे हैं। 3.60 लाख से ज्यादा इमारतें, 12 अस्पताल और 392 स्कूल पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। अलजजीरा के मुताबिक, गाजा में हर घंटे में 6 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो रही है। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने गाजा में अब अकाल और भुखमरी की आशंका जताई है।