राहुल गांधी बतौर नेता प्रतिपक्ष पहली बार अमेरिका पहुंचे, हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा पर टेक्सास के डलास पहुंच गए। यह नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनका पहला अमेरिकी दौरा है। राहुल के डलास पहुंचने के बाद हवाई अड्डे पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। राहुल यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ छात्रों और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
यहां देखें फोटो
सार्थक चर्चाओं में भाग लेने के लिए तत्पर- राहुल
राहुल ने डलास पहुंचने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और ज्ञानवर्धक वार्तालापों में शामिल होने के लिए बेहद उत्सुक हैं। इससे दोनों देशों के बीच परस्पर संबंध और मजबूत हो सकेंगे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं अमेरिका के टेक्सास स्थित डलास में भारतीय समुदाय और भारतीय प्रवासी कांग्रेस के सदस्यों द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से वास्तव में प्रसन्न हूं।'
भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे राहुल
इससे पहले IOC अध्यक्ष पित्रोदा बताया था कि राहुल 8 सितंबर को अमेरिका पहुंच जाएंगे। इसके बाद अपनी यात्रा के दौरान वह भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने तथा प्रभावशाली सांसदों से भी मुलाकात करेंगे। वह वैश्विक राजनीति, विश्व में भारत की भूमिका और लोकतंत्र के भविष्य सहित विभिन्न विषयों पर चर्चाओं की श्रृंखला में भी भाग लेंगे। कांग्रेस सांसद सोमवार को डलास में IOC द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे।
राहुल ने जून 2023 में की थी अमेरिका की यात्रा
गांधी ने इससे पहले पिछले साल जून में अमेरिका का दौरा किया था। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय छात्रों से मुलाकात के अलावा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया था। इसी तरह उन्होंने वैश्विक विचारकों और राजनीतिक नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए 2017 में अमेरिका का भी दौरा किया था। उन्होंने बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित किया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल की लोकप्रियता बढ़ रही है।