Page Loader
चीन के स्मार्टफोन निर्यात में गिरावट, 2022 में बीते 10 साल में सबसे कम रहा- रिपोर्ट
चीन से स्मार्टफोन निर्यात में साल-दर-साल 13 प्रतिशत की गिरावट आई है (तस्वीर: pixabay)

चीन के स्मार्टफोन निर्यात में गिरावट, 2022 में बीते 10 साल में सबसे कम रहा- रिपोर्ट

लेखन रजनीश
Jan 29, 2023
08:40 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत से चीन और वहां काम कर रही कई कंपनियां लॉकडाउन और उत्पादन की समस्या से जूझ रही हैं। चिप उत्पादन से लेकर स्मार्टफोन बिक्री तक पर इसका दुष्प्रभाव देखने को मिला है। मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने रविवार को कहा कि 2022 में चीन की स्मार्टफोन के निर्यात में साल-दर-साल 13 प्रतिशत की गिरावट आई है। चीन में इस क्षेत्र में ये एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट है।

शिपमेंट

2013 के बाद पहली बार गिरा चीन का स्मार्टफोन निर्यात

चीन ने 2022 में 28.6 करोड़ स्मार्टफोन निर्यात किए, जो अधिकतम निर्यात से 32.9 करोड़ से कम थे। IDC ने एक रिपोर्ट में कहा कि 2022 की कुल बिक्री 2013 के बाद सबसे कम थी। 2013 के बाद 2022 में पहली बार वार्षिक बिक्री 30 करोड़ से कम हुई है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता वीवो 18.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सालभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड रहा।

दूसरे नंबर पर ऑनर

तीसरे नंबर पर रहे ओप्पो और ऐपल

वीवो भले ही बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रहा, लेकिन इसका निर्यात साल-दर-साल आधार पर 25.1 प्रतिशत गिरा है। सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड के रूप में ऑनर दूसरे नंबर पर रहा और इसके निर्यात में 34 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिली। ओप्पो और ऐपल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड के तौर पर तीसरे नंबर पर रहे। साल-दर-साल आधार पर ऐपल की कुल बिक्री 4.4 प्रतिशत गिरी है।

ऐपल

ऐपल का प्लांट हफ्तों तक बंद रहा

बाजार में ऐपल की बिक्री में कुल गिरावट को देखें और उसके मुकाबले सिर्फ चीन के हिसाब से उसकी बिक्री को देखें तो ऐपल का हाल वहां बहुत बुरा नहीं रहा। ऐपल को चीन में स्थित अपने फॉक्सकॉन प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल और हिंसक झड़प का भी सामना करना पड़ा। इससे बाद वहां कई हफ्तों तक उत्पादन भी प्रभावित हुआ था। चीन में ऐपल का दुनिया का सबसे पड़ा उत्पादन प्लांट है।

कोरोना

चीन में लंबे समय तक चला सख्त लॉकडाउन

बता दें कि चीन में कोरोना को रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन नियम लगे हुए थे और जब दुनिया के अधिकतर हिस्से कोरोना महामारी से उबर गए थे, उसके बाद भी लंबे समय तक चीन में कोरोना के प्रकोप की खबरें आती रहीं। कड़े लॉकडाउन के चलते चीन के कई शहरों में उत्पादन प्रभावित हुआ और इसका असर उसकी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा। इसके चलते चीन की अर्थव्यवस्था लगभग आधी सदी में अपने सबसे खराब स्तर पर आ गई थी।

स्मार्टफोन शिपमेंट

चीनी स्मार्टफोन कंपनियों का दबदबा

चीन में स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की बिक्री को दिखाती है। स्मार्टफोन शिपमेंट की बात करें तो भारत के स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा है। ओप्पो, शाओमी, वीवो, वनप्लस, रियलमी, टेक्नो जैसी दिग्गज चीनी कंपनियां भारत में स्मार्टफोन की बिक्री करती हैं। गैर-चीनी कंपनियों में सैमसंग, ऐपल, नोकिया, गूगल, मोटोरोला जैसे नाम हैं। कुछ समय पहले तक तो चीनी ऐप्स का भी दबदबा था, लेकिन कई ऐप सरकार ने बंद कर दिए।