स्पॉटिफाइ की वर्चुअल दुनिया, म्यूजिक-थीम वाला आईलैंड तैयार कर रही है कंपनी
लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाइ मेटावर्स में कदम रखने जा रहा है और अपना वर्चुअल आईलैंड तैयार कर रहा है। रोब्लॉक्स पर बनाया जा रहा वर्चुअल आईलैंड यूजर्स को म्यूजिक प्ले करने, गेम्स खेलने और वर्चुअल आर्टिस्ट्स के साथ इंटरैक्ट करने की सुविधा देगा। स्पॉटिफाइ ने इस आईलैंड को 'दुनियाभर के आर्टिस्ट और फैन्स के लिए स्वर्ग बताया है, जिन्हें साउंड, क्वेस्ट और एक्सक्लूसिव मर्च का वंडरलैंड एक्सप्लोर करना है।'
ऐसा होगा स्पॉटिफाइ का वर्चुअल आईलैंड
स्पॉटिफाइ आईलैंड में स्पॉटिफाइ ब्रैंडिंग के अलावा ढेर सारा हरे रंग का लैंडस्केप दिखेगा। इस आईलैंड में हार्ट शेप के 'लाइक' आइकन्स दिखेंगे, जिसे कनेक्ट कर प्लेयर्स अपने पसंदीदा आर्टिस्ट और उसके म्यूजिक से जुड़ा वर्चुअल मर्चेंडाइज खरीद पाएंगे। कंपनी ने बताया है कि एक्सक्लूसिव इन-गेम वर्चुअल मर्च के साथ आर्टिस्ट्स अपने फैन्स से जुड़ पाएंगे और कमाई कर सकेंगे। इस कमाई का एक हिस्सा आर्टिस्ट को भी भेजा जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
सबसे लोकप्रिय ऑडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में शामिल स्पॉटिफाइ पर पांच करोड़ से ज्यादा गाने मौजूद हैं। मजेदार बात यह है कि इनमें से करीब 25 प्रतिशत गानों को यूजर्स की ओर से कभी प्ले नहीं किया गया।
कंपनी ने शेयर किए शॉर्ट वीडियोज
प्लेयर्स को मिलेंगे खास बीट-मेकिंग स्टेशंस
स्पॉटिफाइ ने बताया है कि इसके 'ऑडियो ओएसिस' में ढेरों वर्चुअल ईस्टर एग्स शामिल किए गए हैं, जिसके साथ प्लेयर्स को अलग-अलग फायदे मिलेंगे। प्लेयर्स को आईलैंड पर स्पॉटिफाइ के बीट-मेकिंग स्टेशंस भी मिलेंगे, जो साउंडट्रैप पावर्ड होंगे। बता दें, साउंडट्रैप स्पॉटिफाइ की ओनरशिप वाला ऑडियो वर्कस्टेशन है, जिसपर यूजर्स अपनी पसंद की बीट्स बना सकते हैं। साउंडट्रैप को इंडिपेंडेंट ऐप के तौर पर अलग से डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलता है।
मेन आईलैंड पर जाने के लिए मिलेगा पोर्टल
गेमर्स को अलग-अलग थीम्ड आईलैंड से मेन आईलैंड पर जाने के लिए पोर्टल का विकल्प भी इस साल के आखिर तक दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, "अलग-अलग थीम्ड डेस्टिनेशंस पर खास एक्सक्लूसिव कंटेंट, आर्टिस्ट इंटरैक्शंस और थीम्ड मिनी-क्वेस्ट्स मिलेंगे, जिन्हें सुपरफैन्स और क्यूरियस एक्सप्लोरर्स दोनों के लिए डिजाइन किया गया है।" यानी कि अलग-अलग तरह का म्यूजिक पसंद करने वाले आईलैंड के अलग-अलग हिस्सों तक जा सकेंगे और मेन आईलैंड पर वापस लौट पाएंगे।
ढेरों ईस्टर एग्स बने आईलैंड का हिस्सा
K-पॉप लवर्स के लिए बना पहला थीम पार्क
वर्चुअल दुनिया में म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओर से पहला थीम्ड अनुभव K-पॉप म्यूजिक पसंद करने वालों को दिया जा रहा है। स्पॉटिफाइ आईलैंड पर बनाए गए इस थीम्ड पार्क को K-पार्क नाम दिया गया है। दूसरी तिमाही के आखिर तक K-पार्क में फैन्स और आर्टिस्ट सुपरस्टार्स स्ट्रे किड्स और SUNMI से जुड़ने का मौका मिलेगा। जल्द ही और भी थीम्ड पार्क्स को इस आईलैंड का हिस्सा बनाया जा सकता है।
आखिर क्या है रोब्लॉक्स?
स्पॉटिफाइ जिस रोब्लॉक्स पर अपना वर्चुअल आईलैंड तैयार कर रही है, वह एक ऑनलाइन गेम प्लेटफॉर्म और गेम क्रिएशन सिस्टम है। इस प्लेटफॉर्म पर प्लेयर्स को कंपनियों और दूसरे यूजर्स की ओर से तैयार किए गए ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेलने का विकल्प मिलता है। मेटावर्स और वर्चुअल रिएलिटी से जुड़े ट्रेंड के चर्चा में आने के बाद रोब्लॉक्स का इस्तेमाल करने वाले बढ़े हैं और प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए गए हैं।