आईफोन के बाद अब भारत में बनेंगे ऐपल के एयरपॉड्स और बीट्स हेडफोन
आईफोन के बाद ऐपल कंपनी के एयरपॉड्स और बीट्स हेडफोन का प्रोडक्शन भारत में जल्द शुरू होने वाला है। निक्केई एशिया के मुताबिक, ऐपल ने अपने सप्लायर्स से कुछ एयरपॉड्स और बीट्स हेडफोन प्रोडक्शन को पहली बार भारत में ट्रांसफर करने के लिए कहा है। इस फैसले से चीन को जरूर झटका लग सकता है, क्योंकि कंपनी भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की ओर आगे बढ़ रही है।
चीन पर निर्भरता कम करना चाहती है ऐपल
अपने आईफोन के बाद ऐपल अब भारत में अपने और भी प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर सोच रही है, जो एक बड़ा कदम है। ऐसा माना जा है कि ऐपल चीन के अलावा भारत को अपने बड़े मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर के रूप में देख रही है। चीन में कोरोना वायरस की वजह से सख्त लॉकडाउन पॉलिसी और अमेरिका से तनाव के कारण कंपनी चीन पर निर्भरता कम करना चाहती है, जिसका सीधा फायदा भारत को मिलने वाला है।
अगले साल की शुरुआत से होगा निर्माण
निक्केई एशिया के मुताबिक, ऐपल पहली बार भारत में एयरपॉड्स और बीट्स का निर्माण करने जा रही है। कंपनी अगले साल की शुरुआत से भारत में एयरपॉड्स और बीट्स हेडफोन का निर्माण शुरू करेगी, जिसके लिए वह सप्लायर्स से बात कर रही है। ऐपल का भारत में मैन्युफैक्चरिंग ट्रांसफर करने का निर्णय व्यावसायिक रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि इसका उद्देश्य सप्लायर्स की समस्या और चीन पर निर्भरता को कम करना है।
फॉक्सकॉन भारत में बीट्स हेडफोन बनाएगी
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन भारत में ऐपल की सबसे बड़ी पार्टनर रही है। अब यह कंपनी ऐपल के इस नए प्रोजेक्ट में फिर से उसका साथ देने वाली है। फॉक्सकॉन देश में बीट्स हेडफोन का निर्माण करेगी और बाद में एयरपॉड्स का भी निर्माण कर सकती है। बता दें, फॉक्सकॉन 2015 से ही भारत में मौजूद है। इसकी फैक्ट्री आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हैं।
एयपॉड्स निर्माण में सकती है देरी
लक्सशेयर प्रेसिजन इंडस्ट्रीज और सहयोगी कंपनियों ने भारत में एयरपॉड्स के निर्माण में रुचि दिखाई है। कंपनी पहले से ही वियतनाम में इसका उत्पादन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, लक्सशेयर फिलहाल अपने वियतनाम बिजनेस पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसका मतलब है कि यह अन्य कंपनियों की तुलना में भारत में एयरपॉड्स का निर्माण शुरू करने में देरी कर सकती है। वियतनाम में लक्सशेयर 2019 से ही एयरपॉड्स का उत्पादन कर रही है।
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के रूप में धीरे-धीरे उभर रहा भारत
ऐपल का भारत में एयरपॉडस और बीट्स हेडफोन निर्माण करने का फैसला सरकार की मजबूत नीति को दर्शाता है। मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार ऐसी सुविधाएं स्थापित कर रही है, ताकि अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इस ओर आकर्षित हों। एयरपॉड्स और बीट्स का भारत में निर्माण होने से 'मेड इन इंडिया' को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें, ऐपल कंपनी भारत में पहले से ही आईफोन 14 का निर्माण कर रही है।