
अमेजन ने 'मेड इन इंडिया' प्रोडक्ट्स के लिए लॉन्च किया विशेष स्टोर
क्या है खबर?
अमेजन इंडिया ने सोमवार को इन्वेस्ट इंडिया और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
इसके साथ कंपनी ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) बाजार को इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेकर आएगी।
इंडिया ODOP बाजार में ग्राहकों को भारत के अलग-अलग राज्यों के स्थानीय बिजनेसेज की पहचान से जुड़े सैकड़ों ODOP प्रोडक्ट्स मिलेंगे।
अमेजन की कोशिश इस प्लेटफॉर्म के साथ भारत के स्थानीय प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने की है।
बयान
केंद्रीय मंत्री ने की अमेजन की तारीफ
लघु एवं कुटीर उद्योग (MSMEs) केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अमेजन की ओर से नए स्टोर लॉन्च की सराहना की।
उन्होंने कहा, "भारत में बने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने और निर्यात की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मंत्रालय की कोशिश एक सपोर्ट सिस्टम देने की है- जिससे उद्योगों के लिए कच्चे माल, तकनीक, स्किल्स, मार्केटिंग और ट्रेनिंग के अलावा आर्थिक सहायता आसानी से उपलब्ध है। मुझे खुशी है कि अमेजन भी उसी दिशा में कदम बढ़ा रही है।"
स्टोर
हैंडलूम्स और हैंडीक्राफ्ट्स को मिलेगा फायदा
अमेजन की ओर से लॉन्च किए गए विशेष स्टोर में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट्स यानी कि हाथ से तैयार किए गए प्रोडक्ट्स पर फोकस होगा।
इस स्टोर में भारतीय कारीगरों के अलावा अलग-अलग क्षेत्र में उगाए गए खास अनाजों और कृषि से जुड़े उत्पादों को भी खरीदा जा सकेगा।
इंडिया ODOP बाजार में ग्राहकों को इंटरैक्टिव अनुभव मिलेगा और वे अलग-अलग क्षेत्र के पेज पर जाकर प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा पाएंगे।
उम्मीद
ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा और रोजगार के मौके
अमेजन इंडिया में इंडिया कंज्यूमर बिजनेस के कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा, "हम इन्वेस्ट इंडिया और IIA के साथ मिलकर भारत सरकार के ODOP अभियान का हिस्सा बनते हुए उत्साहित हैं। इसकी मदद से किसानों और कारीगरों की ओर से बनाए गए हैंडलूम्स, हैंडीक्राफ्ट्स और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देते हुए हम आर्थिक विकास में मदद करेंगे।"
उन्होंने कहा कि इसकी मदद से ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार पैदा होंगे।
भाषा
कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है अमेजन
अमेजन अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा भी दे रही है, जिसके साथ वे अपनी भाषा का चयन कर शॉपिंग कर सकते हैं।
वैसे तो अमेजन की सेवा बाय डिफॉल्ट अंग्रेजी भाषा में मिलती है, लेकिन अगर ग्राहक चाहें तो अपनी मनपसंद भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अमेजन पर ग्राहकों के लिए अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली भाषाएं उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल शॉपिंग के लिए किया जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेजन की स्थापना जेफ बेजोस ने साल 1994 में की थी। इसके बाद मई, 1997 में यह पब्लिक प्लेटफॉर्म के तौर पर उपलब्ध हो गया। अब कंपनी ई-कॉमर्स के अलावा क्लॉउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वगैरह के क्षेत्र में काम करती है।