बड़ी डिस्प्ले के साथ जल्द लॉन्च होगा आईपैड प्रो, जानें क्या होंगे फीचर्स
ऐपल अपने आईपैड प्रो के लेटेस्ट मॉडल को बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह आईपैड प्रो 14.1 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले और सबसे शक्तिशाली आईपैड प्रो को डिजाइन कर रहा है। बता दें, अभी हाल ही में घोषित हुए नई चिपसेट M2 का इस्तेमाल आईपैड में किया जा सकता है।
16GB रैम के साथ पेश हो सकता है आईपैड प्रो
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल का आगमी आईपैड 16GB LPDDR5 रैम और 4TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। मौजूदा समय में आईपैड प्रो MI चिपसेट और 2TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश है। आईफोन निर्माता ने हाल ही में नई M2 चिपसेट को पेश किया है, जो M चिपसेट लाइन की दूसरी पीढ़ी है। M2 चिपसेट को कंपनी ने वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2022 इवेंट के दौरान लॉन्च किया है।
M1 की तुलना में M2 देगा बेहतर परफॉर्मेंस
M2 चिपसेट M1 की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। कंपनी की कोशिश है कि कम पावर का इस्तेमाल करते हुए परफॉर्मेंस को बेहतर करने की है। M2 चिप में 10-कोर वाला नया GPU दिया गया है, जो 25 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस देगा। इसमें 20 अरब ट्रांजिस्टर्स, 100GB/s यूनिफाइड मेमोरी परफॉर्मेंस, चार परफॉर्मेंस कोर और चार इफिशिएंसी कोर दी गई हैं। इस चिप का नया न्यूरल इंजन और मीडिया इंजन 8K सपोर्ट करेगा।
मैकबुक एयर में किया गया है M2 चिप का इस्तेमाल
ऐपल कंपनी ने हाल ही में WWDC 2022 में नया मैकबुक एयर लॉन्च किया था। नया मैकबुक एयर M2 चिप द्वारा संचालित है। यह सिर्फ 1/2 इंच पतला है। नया मैकबुक एयर चार रंगों में पेश किया जाएगा।
मैकबुक प्रो में भी M2 चिप का इस्तेमाल
M2 चिप वाले नए मैकबुक एयर में मैगसेफ सपोर्ट मिलेगा। इसमें तेज डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट भी दिए जाएंगे। मैकबुक एयर में 3.5mm हेडफोन जैक भी शामिल होगा। इसके अलावा इस चिपसेट का इस्तेमाल 13 इंच मैकबुक प्रो में भी किया गया है। सेकेंड जेनरेशन चिपसेट के साथ पिछले वर्जन के मुकाबले 40 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। कंपनी का दावा है कि गेमिंग के दौरान भी यह 30 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्म करेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
ऐपल का सबसे बड़ा ऑफिस 'ऐपल पार्क' 175 एकड़ में फैला है और इसका आकार 40 फुटबॉल फील्ड्स जितना है। स्पेसशिप के आकार वाले इस ऑफिस में करीब 12,000 कर्मचारी एकसाथ काम कर सकते हैं।