
ऐपल वॉच लगाएगी डायबिटीज का पता, शुगर नापने के लिए नहीं पड़ेगी सुई चुभाने की जरूरत
क्या है खबर?
ऐपल वॉच में हृदय गति, तनाव और ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करने जैसे कई स्वास्थ्य संबंधी फीचर पहले से ही मौजूद हैं। अब कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ऐपल अपनी स्मार्टवॉच में स्वास्थ्य संबंधी फीचर्स को और बढ़ाने पर काम कर रही है।
कुछ साल पहले उसने अपने वॉच में ECG फीचर जोड़ा था। अब कहा जा रहा है कि ऐपल वॉच में जल्द ही ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग फीचर भी मिलेगा।
शुगर
बिना ब्लड लिए होगी डायबिटीज की जांच
ब्लूमबर्ग की नई रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल समय से काफी आगे सोच रही है। ऐपल वॉच में जो ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग सपोर्ट दिए जाने की बात सामने आ रही है, उसके जरिए डायबिटीज रोगियों के ब्लड में शुगर लेवल की जांच करने के लिए शरीर में सुई चुभाने या ब्लड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसका मतलब बिना खून के ही ग्लूकोज लेवल की जांच की जा सकेगी। इसके लिए ऐपल एक सिलिकॉन फोटोनिक्स चिप तैयार कर रही है।
ऐपल
शरीर के अंंदर लेजर लाइट की रोशनी से पता चलेगा ग्लूकोज लेवल
ऐपल की ये चिप ऑप्टिकल अब्जॉर्बप्शन स्पेक्ट्रोस्कोपी का उपयोग करती है। इसमें त्वचा के भीतरी हिस्से में एक लेजर लाइट के जरिए शरीर में ग्लूकोज की कंसंट्रेशन का पता लगाया जाता है।
रिपोर्ट में करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि ऐपल की नो-प्रिक ग्लूकोज मॉनिटरिंग अभी प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट स्टेज पर है, लेकिन इसे पहनने लायक बनाने के लिए अभी इसके साइज को और छोटा किए जाने की जरूरत है।
वॉच
तैयार है प्रोटोटाइप मॉडल- रिपोर्ट
कहा जा रहा है कि वर्तमान में इस डिवाइस का जो प्रोटोटाइप मॉडल है, उसका साइज आईफोन के बराबर है और इसे आसानी से इंसान की बांह में जोड़ा जा सकता है।
ऐपल ने अभी तक अपनी वॉच में ब्लड ग्लूकोज मॉनिटर के आने की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन कंपनी इस प्रोजेक्ट पर कई साल से दबे-छिपे ढंग से काम कर रही है।
टेक्नोलॉजी
ऐपल के CEO बनाए हुए हैं नजर
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल ने 2010 में ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग स्टार्टअप रेयरलाइट का अधिग्रहण करने के बाद से ही इस पर काम शुरू कर दिया था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल के CEO टिम कुक, ऐपल वॉच हार्डवेयर लीड यूजीन किम और अन्य शीर्ष अधिकारी इस प्लान पर करीब से काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लड ग्लूकोज की मॉनिटरिंग वाली ऐपल वॉच को लॉन्च करने में अभी ऐपल को काफी समय लगेगा।
कंपनियां
कई कंपनियां ग्लूकोज मॉनिटरिंग पर कर चुकी हैं काम
ऐपल से पहले भी कुछ अन्य कंपनियों ने ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी पर काम किया था, लेकिन अभी तक किसी ने भी फाइनल प्रोडक्ट या डिवाइस की घोषणा नहीं की है।
इससे पहले अल्फाबेट कंपनी के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों पर काम करने वाली एक सहायक कंपनी ने आंसू के जरिए ग्लूकोज को ट्रैक करने वाले स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस की योजना को 2018 में बंद कर दिया था।