ऐपल ने दूसरी पीढ़ी का होमपॉड स्मार्ट स्पीकर भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल ने भारत सहित वैश्विक बाजारों में दूसरी पीढ़ी के होमपॉड स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च कर दिया है।
ऐपल के नए होमपॉड स्मार्ट को सफेद और मिडनाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 32,990 रुपये है।
डिवाइस ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। भारत में इसकी बिक्री 3 फरवरी से शुरू होगी।
नया स्मार्ट स्पीकर इमर्सिव स्पेसियल ऑडियो ट्रैक्स सपोर्ट करता है और यह ऐपल इनोवेशन और ऐपल सिरी इंटेलिजेंस से लैस है।
फीचर्स
नए होमपॉड स्मार्ट स्पीकर के फीचर्स
नया होमपॉड स्मार्ट स्पीकर तापमान और आर्द्रता सेंसर के साथ आता है और S7 चिपसेट द्वारा संचालित है।
डिवाइस में बिल्ट-इन बास-EQ माइक और बेस के चारों ओर पांच ट्वीटर के साथ 20mm का ड्राइवर है।
यूजर्स ऐपल म्यूजिक के साथ दस करोड़ से अधिक गानों को सुन सकते हैं।
यूजर्स होमपॉड के साथ एक स्टीरियो जोड़ी के रूप में सामान्य ऑडियो का आनंद ले सकते हैं या ऐपल टीवी 4K के साथ होम थिएटर जैसा अनुभव ले सकते हैं।