Page Loader
ऐपल आईट्यून यूजर्स पर है साइबर हमले का खतरा, सरकार ने जारी की चेतावनी
ऐपल आइट्यून यूजर्स पर है साइबर हमले का खतरा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल आईट्यून यूजर्स पर है साइबर हमले का खतरा, सरकार ने जारी की चेतावनी

May 13, 2024
02:49 pm

क्या है खबर?

गूगल क्रोम और आईट्यून का इस्तेमाल करने वाले डेस्कटॉप यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है। भारत सरकार की कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT) ने हाल ही में डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए इस खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। आईट्यून और गूगल क्रोम ऐप में मौजूद कमजोरी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस और आपकी व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच सकते हैं, जिससे आपको वित्तीय नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।

समस्या

आईट्यून और क्रोम में है यह समस्या

CERT ने आईट्यून्स के वर्जन 12.13.2 से पहले के विंडोज पर 'कोरमीडिया' में कमजोरी की ओर इशारा किया, जिससे कोई हैकर आपके सिस्टम में प्रवेश कर सकता है। CERT ने गूगल क्रोम में भी कुछ समस्याओं का पता लगाया है, जो हैकर्स को आपके सिस्टम में घुसने दे सकती हैं। ये खामियां क्रोम के विजुअल्स और एंगल नामक भागों में हैं। यूजर्स को सरकार की तरफ से इन दोनों ऐप्स को तत्काल अपडेट करने की सलाह दी गई है।

सुरक्षा

यूजर्स किस तरह रहें सुरक्षित?

किसी भी ऐप के कमजोरी से साइबर हमले के खतरे से बचने के लिए ऐप को समय-समय पर अपडेट करते रहें। अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर को भी हमेशा अपडेट करते रहें, जिससे साइबर हमले से डिवाइस सुरक्षित रह सके। कोई भी अनजान है अपने डिवाइस में इंस्टॉल ना करें और किसी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए हमेशा विश्वसनीय ऐप स्टोर का ही उपयोग करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी ना दें।