Page Loader
पुलिस अधिकारी बन ठगी कर रहे जालसाज, आप इस तरह रहें सुरक्षित
किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

पुलिस अधिकारी बन ठगी कर रहे जालसाज, आप इस तरह रहें सुरक्षित

Mar 13, 2024
02:24 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए साइबर जालसाज इन दिनों नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके नकली ऑडियो, वीडियो और तस्वीर बनाकर लोगों से ठगी करना उनके लिए आसान तरीका बन गया है। एक्स (ट्विटर) पर कावेरी नाम की महिला ने एक ऐसी ही घटना साझा की है। महिला ने बताया कि उसे एक दिन एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह पुलिस अधिकारी है।

प्रयास

जालसाजों ने इस तरह ठगी करने का किया प्रयास

जालसाज ने महिला से कहा कि उसकी बेटी को गिरफ्तार किया गया है और वह कुछ दोस्तों के साथ एक विधायक के बेटे का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाते पकड़ी गई थी। इसके बाद जालसाज ने महिला को एक ऑडियो सुनाया, जिसमें उसकी बेटी 'मां मुझे बचा लो' कह रही थी। महिला ने जब अपनी बेटी से बात करना चाहा तो जालसाज गुस्सा करने लगा जिस महिला को एहसास हो गया कि कोई उसे ठगने का प्रयास कर रहा है।

बचाव

AI वॉइस स्कैम से कैसे बचें?

जालसाज लोगों के किसी करीबी जैसा वॉइस जनरेट करके उनसे संपर्क करते हैं और आपात स्थिति का हवाला देकर पैसे की मांग करते हैं। कॉल आने पर जितना हो सके लंबे समय तक बात करने की कोशिश करें और दूसरे रिश्तेदारों के बारे में पूछें। ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और अपने उस जानने वाले किसी अन्य करीबी के पास फोन करके संपर्क। किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें।