Page Loader
इनफिनिक्स GT 20 प्रो इन दमदार फीचर्स के साथ 21 मई को होगा लॉन्च
अगले हफ्ते लॉन्च होगा इनफिनिक्स GT 20 प्रो (तस्वीर: इनफिनिक्स)

इनफिनिक्स GT 20 प्रो इन दमदार फीचर्स के साथ 21 मई को होगा लॉन्च

May 13, 2024
12:52 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स भारतीय बाजार में 21 मई को अपने इनफिनिक्स GT 20 प्रो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी अपने GT बुक लैपटॉप को भी भारत में लॉन्च करेगी। इनफिनिक्स GT 20 प्रो में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट होने की उम्मीद है। बाजार में इस हैंडसेट की कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है।

फीचर्स

144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी डिस्प्ले

इनफिनिक्स GT 20 प्रो में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट से लैस होगा, जो LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ भी आएगा। माना जाता है कि यह स्मार्टफोन बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर बूट करेगा और 2 OS अपग्रेड और 3 सुरक्षा अपडेट के वादे के साथ आएगा।

फीचर्स

हैंडसेट में होगी 5,000mAh की बड़ी बैटरी

स्मार्टफोन में कथित तौर पर 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें ऑडियो आउटपुट के लिए डुअल JBL स्पीकर होने की भी अफवाह है। सेल्फी के लिए इनफिनिक्स GT 20 प्रो में 32MP का कैमरा होने की उम्मीद है। इसके रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा दिया जाएगा।