Page Loader
साइबर जालसाज ने अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर वकील से की 1.51 लाख की ठगी 
किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर भरोसा ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

साइबर जालसाज ने अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर वकील से की 1.51 लाख की ठगी 

May 02, 2023
03:17 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक 60 वर्षीय वकील विभु शंकर से साइबर जालसाज ने 1.51 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ित का संपर्क एक महिला से हुआ, जिसने अपना परिचय मलेशिया स्थित सोने और हीरे की डील करने वाली एक ट्रेडिंग कंपनी की एजेंट के रूप में दिया। उसने पीड़ित को कंपनी की योजनाओं के बारे में बताया और 20 लाख रुपये के लाभ के लिए 1.51 लाख रुपये की शुरुआती राशि निवेश करने के लिए कहा।

एजेंट

एजेंट ने और क्या कहा?

एजेंट ने पीड़ित से कहा कि ट्रेडिंग उसका सीनियर करेगा क्योंकि वह इसमें एक्सपर्ट है और लाभ होने पर वह 7.3 लाख रुपये फीस लेगा। पीड़ित ने 1.51 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, जिसके कुछ देर बाद उसे 20 लाख रुपये कमाने का मैसेज मिला। एजेंट ने लाभ की रकम पाने के लिए पीड़ित से 7.3 लाख रुपये फीस देने के लिए कहा, जिसके बाद पीड़ित को ठगी की आशंका हुई और उसने साइबर अपराध सेल में शिकायत की।

बचाव

ऐसे साइबर ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अधिक मुनाफा कमाने वाली योजना में निवेश करने से पहले उसके बारे में ठीक तरह से जांच जरूर करें। किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज पर भरोसा ना करें और उनमें दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन ना करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी भी साझा ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।