गूगल पिक्सल फोन ने हादसे में बचाई जान, काम आया 'कार क्रैश डिटेक्शन' फीचर
टेक्नोलॉजी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है और अब लोगों की जिंदगी बचाने का काम भी कर रही है। ऐपल वॉच जैसे वियरेबल्स ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन्स भी मुश्किल हालात में मददगार साबित हो सकते हैं। अब गूगल पिक्सल सीरीज की वजह से हादसे का शिकार हुए युवक की जान बचने का मामला सामने आया है। युवक अपनी बॉबकैट लोडर (मिट्टी ढोने और निकालने वाली गाड़ी) में दब गया था, जब पिक्सल सेफ्टी फीचर उसके काम आया।
भारी मशीन में फंस गया था युवक
चक वॉकर नाम के युवक ने रेडिट पोस्ट में अपना अनुभव साझा किया और बताया कि पिक्सल फोन के 'कार क्रैश डिटेक्शन फीचर' ने उन्हें बचाया। उन्होंने बताया कि एक ढलान पर उनकी बॉबकैट लोडर मशीन उलट गई और वे सैकड़ों टन वजन वाली गाड़ी के नीच फंस गए थे। चक हादसे के बाद तुरंत बेहोश हो गए लेकिन उनकी जेब में रखे पिक्सल 4 XL ने इमरजेंसी नंबर 911 पर हादसे का अलर्ट भेज दिया।
कैसे बची यूजर की जान?
चक ने होश में आने पर खुद को मशीन में दबा पाया और देखा कि मेन और इमरजेंसी, दोनों एग्जिट ब्लॉक हो चुके हैं। उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई तो एहसास हुआ कि कानों में लगे ब्लूटूथ इयरबड्स में आपातकर्मी की आवाज आ रही है, जिसने अलर्ट मिलने के बाद कॉन्टैक्ट किया था। फोन से मिले अलर्ट के बाद फायर डिपार्टमेंट ने फौरन मदद भेज दी थी, जो कुछ मिनट में चक तक पहुंच गई और उन्हें बचाया गया।
फोन ने कैसे भेजा हादसे का अलर्ट?
जब बॉबकैट लोडर झटके से पलटी तो चक का पिक्सल 4 XL फोन उनकी जेब में रखा था। फोन के सेंसर्स को तेज झटके का पता चलते ही इसका 'कार क्रैश डिटेक्शन' फीचर ट्रिगर हो गया। इसके बाद डिवाइस ने खुद इमरजेंसी नंबर पर हादसे का अलर्ट भेज दिया और संबंधित एजेंसियों से मदद पहुंचाई गई। हादसे में चक की सात पसलियां टूट गईं और रीढ़ की हड्डी को भी नुकसान पहुंचा लेकिन उनकी जान बचा ली गई।
पिक्सल फोन में इनेबल कर लें फीचर
अगर आपके पास गूगल पिक्सल सीरीज का फोन है तो जरूरी है कि कार क्रैश डिटेक्शन फीचर को इनेबल कर लीजिए। इसके लिए आपको सेटिंग्स मेन्यू में 'सेफ्टी' विकल्प चुनना होगा। यहां दिखने वाले कार क्रैश डिटेक्शन फीचर के सामने का टॉगल ऑन कर इसे इनेबल किया जा सकता है। यह छोटा सा फीचर हादसे की स्थिति में जरूरी एजेंसियों को अलर्ट भेज देगा, जिससे यूजर को समय रहते बचाया जा सके।
कैसे काम करता है कार क्रैश डिटेक्शन फीचर?
कार क्रैश डिटेक्शन फोन में मिलने वाले सेंसर्स का इस्तेमाल करता है और किसी सेफ्टी बेल्ट की तेज झटके से हादसा होने पर ट्रिगर हो जाता है। पिक्सल फोन वाइब्रेट करता है और फुल वॉल्यूम में अलार्म बजाता है। यूजर की ओर से अलार्म बंद नहीं किया जाता या कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती तो फोन इमरजेंसी नंबर पर अलर्ट भेज देता है। फोन यूजर के डिवाइस की लोकेशन भी इमरजेंसी सेवाएं देने वाली एजेंसियों तक अपने आप भेज देता है।