लॉन्च हुआ वीवो Y01 स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने अपने नए बजट-रेंज हैंडसेट वीवो Y01 को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अफ्रीकी बाजार में लॉन्च किया है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन वीवो Y01 में HD+ LCD डिस्प्ले, 5MP का सेल्फी शूटर, मीडियाटेक हीलियो P35 चिप और एक 5,000mAh की बैटरी है।
अभी तक डिवाइस के भारत में लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
डिस्प्ले और डिजाइन
हैंडसेट में है आई प्रोटेक्शन मोड के साथ HD+ डिस्प्ले
वीवो Y01 में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन, बॉटम बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोन में आई प्रोटेक्शन मोड के साथ 6.51 इंच का HD+ (720x1,600 पिक्सल) हेलो फुलव्यू IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो हानिकारक ब्लू लाइट उत्सर्जन को फिल्टर करता है।
वीवो का नया स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस- एलिगेंट ब्लैक और सेफायर ब्लू में पेश किया गया है।
वीवो Y01 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.96x75.2mm, मोटाई 8.28mm और वजन 178 ग्राम है।
प्रोसेसर
फोन में है मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर
वीवो Y01 स्मार्टफोन में मीडियाटेक P35 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 2GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
वीवो Y01 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर आधारित फनटच OS 11.1 पर काम करता है।
वीवो Y01 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, माइक्रो USB (USB 2.0) पोर्ट, USB OTG और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
कैमरा
फोन में है 5MP सेल्फी कैमरा
वीवो Y01 में पीछे की तरफ आयताकार कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का प्राइमरी कैमरा है।
फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का सेल्फी शूटर भी है।
इसमें मौजूद सेंसर्स की लिस्ट में फेशियल रिकग्निशन सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, GPS, बीडौ, ग्लोनास और गैलीलियो शामिल हैं।
वीवो Y01 में फेस वेक फीचर भी मिलता है, जो यूजर्स के स्मार्टफोन उठाते ही फोन को अनलॉक कर देता है।
जानकारी
फोन में मिलती है 5,000mAh की बैटरी
वीवो Y01 स्मार्टपोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। नया वीवो फोन केन्या समेत कई अफ्रीकी देशों में उपलब्ध होगा, लेकिन इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है।