ऑनलाइन लोन देने वाली एंड्रॉयड ऐप्स से रहें सतर्क, चोरी हो सकता आपका संवेदनशील डाटा
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को लोन देने वाली ऐप से डाटा लीक का खतरा है। सुरक्षा शोधकर्ताओं की तरफ से साझा किए गए विवरण के अनुसार, इस साल गूगल प्ले स्टोर पर लोन देने वाली 18 ऐसी ऐप्स देखी गईं, जिनमें जासूसी सॉफ्टवेयर है। ये सारी ऐप्स लोन देने के नाम पर यूजर्स के फोन से उसके व्यक्तिगत डाटा को चोरी करती हैं। इस डाटा का उपयोग बाद में साइबर जालसाज लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं।
इस तरह लोगों को परेशान करते हैं जालसाज
लोन देने वाली ऐप्स यूजर्स के फोन में उपलब्ध फोटो, वीडियो, कांटेक्ट और मैसेज जैसे डाटा को चोरी कर लेती हैं। जब कोई यूजर इन ऐप की मदद से लोन लेता है, तब चोरी किये गए इस डाटा का उपयोग जालसाजों की तरफ से उन्हें ब्लैकमेल करने और अधिक ब्याज के साथ जबरन वसूली करने के लिए किया जाता है। ये ऐप्स अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया में रहने वाले यूजर्स को लक्षित करती हैं।
कैसे रहें सतर्क?
लोन देने वाली ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू ठीक तरह से जरूर पढ़ें। ऐप इंस्टॉल करने से पहले उसके नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें कि ऐप कौन-कौन सी अनुमति आपसे मांग रही है। जहां तक हो सके, किसी अनजान ऑनलाइन ऐप से लोन लेने के बजाय किसी अन्य विकल्प पर विचार करें। अगर आपने कोई ऐसा ऐप फिलहाल अपने फोन में इंस्टॉल कर रखा है तो उसे तत्काल अनइनस्टॉल कर दें।