ऑनर का 24GB रैम वाला पहला फोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर जल्द ही अपने GT सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल GT सीरीज के 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिनमें ऑनर 90 GT और ऑनर X50 GT शामिल हैं। डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, आगामी ऑनर 90 GT और ऑनर X50 GT 24GB तक रैम के साथ आएंगे। ये दोनों मॉडल 24GB रैम के साथ आने वाले कंपनी के पहले स्मार्टफोन होंगे।
इस चिपसेट के साथ आएंगे दोनों फोन
रिपोर्ट के अनुसार, ऑनर 90 GT और ऑनर X50 GT क्रमशः स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 और स्नैपड्रैगन 888 चिप्स से लैस होंगे। इसके चिपसेट को 24GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज से जोड़ा जा सकता है। दोनों हैंडसेट में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जो संभवतः एक OLED पैनल हो सकता है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि इन हैंडसेट के मुख्य कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट भी मिलेगा।
ऑनर 90 GT में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी
ऑनर 90 GT में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। कंपनी इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है, जो संभवतः 90W तक वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी हैंडसेट के फ्रंट पैनल पर 50 MP का कैमरा दे सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित कंपनी के मैजिक OS 7.2 पर चलेगा।