साइबर जालसाज ChatGPT की लोकप्रियता का फायदा उठाकर फैला रहे मालवेयर, जानिए कैसे रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
साइबर जालसाज फेसबुक अकाउंट के जरिए मालवेयर फैलाने के लिए ChatGPT की लोकप्रियता का फायदा उठा रहे हैं।
साइबर सुरक्षा फर्म क्लाउडसेक के अनुसार, फेसबुक पर 13 ऐसे पेज और अकाउंट पाए गए हैं जिनमें भारतीय सामग्री वाले 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनका उपयोग ChatGPT से जुड़े फेसबुक विज्ञापन के माध्यम से मालवेयर का प्रसार करने के लिए किया जा रहा है।
यह मालवेयर यूजर्स के संवेदनशील डाटा को चुरा लेता है।
निशाना
नकली वेबसाइट के जरिए भी यूजर्स को बनाया जा रहा निशाना
क्लाउडसेक ने फेसबुक पर 13 संवेदनशील पेज और अकाउंट्स के बारे में पता लगाने के साथ-साथ 25 ऐसी वेबसाइटों का खुलासा किया है, जो ChatGPT निर्माता कंपनी OpenAI की वेबसाइट के समान नकली वेबसाइट हैं।
ये साइटें हानिकारक सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टाल करा कर लोगों को धोखा दे रही हैं, जिससे उनकी सुरक्षा और गोपनीयता को गंभीर खतरा है और उनको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।
सुरक्षित
खुद को कैसे रखें सुरक्षित?
ChatGPT से जुड़े ऐसे फ्रॉड से बचने के किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
ChatGPT का इस्तेमाल OpenAI की आधिकारिक वेबसाइट या अन्य आधिकारिक प्लेटफॉर्म के जरिए ही करें।
फेसबुक पर मौजूद किसी भी अनजान ग्रुप या अकाउंट द्वारा शेयर किए गए किसी विज्ञापन या लिंक पर भरोसा ना करें।
किसी अनजान ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल ना करें और समय-समय पर अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करते रहें।