
ऐपल डिवाइस यूजर्स के लिए भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, तत्काल अपडेट की मिली सलाह
क्या है खबर?
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने साइबर सुरक्षा जोखिमों की आशंका को देखते हुए भारत में ऐपल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है।
एजेंसी ने मैक PC, वॉच और ऐपल टीवी पर ऐसे जोखिमों का पता लगाया है, जो साइबर हमलावरों को संवेदनशील जानकारी तक पहुंच दे सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और साइबर सुरक्षा एजेंसी ने यूजर्स को पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन को नवीनतम वर्जन पर तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है।
खतरा
इन कारणों से बड़ा ऐपल के डिवाइस पर साइबर हमले का खतरा
CERT-In के अनुसार, मैक डिवाइस पर सुरक्षा जोखिम ऐपल के स्वामित्व वाले सफारी वेब ब्राउजर में है।
समस्या के कारण ब्राउजर पर खोला गया कोई संवेदनशील वेबसाइट मैक डिवाइस के डेटाबेस को चोरी कर सकता है।
ऐपल वॉच और टीवी में पॉडकास्ट्स, सर्विसेज, शॉर्टकट्स, और वेब किट जैसे सेक्शन में खामियां पाई गई है, जिसके जरिए साइबर हमलावर यूजर को निशाना बना सकते हैं।
डिवाइस को नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट कर ऐसे साइबर हमलों से बचा जा सकता है।