Page Loader
बुजुर्ग दंपति से जालसाजों ने की 4 करोड़ को ठगी, जाल में फंसाया ऐसे
किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: फ्रीपिक)

बुजुर्ग दंपति से जालसाजों ने की 4 करोड़ को ठगी, जाल में फंसाया ऐसे

Oct 26, 2023
01:08 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 70 वर्षीय दंपति से 4 करोड़ रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत करने वाली महिला के पति पहले एक बड़े कॉर्पोरेट घराने में काम करते थे। कुछ महीने पहले महिला को एक अनजान नंबर से किसी महिला कॉल आया था, जिसने दावा किया था कि वह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से बोल रही है।

ठगी

जालसाज ने ऐसे की ठगी

कॉल पर उसने शिकायतकर्ता के पति के कंपनी का नाम, उनका पैन कार्ड और सेवानिवृत्ति विवरण दिया। इसके बाद कहा कि उसके पति की कंपनी ने भविष्य निधि में निवेश के लिए रखे पैसे मैच्योर हो गए हैं और अब वह 11 करोड़ रुपये पा सकते हैं। हालांकि, उसने पहले टैक्स भुगतान के लिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। लगभग 4 महीने में शिकायतकर्ता ने 4 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उसे अब तक कोई पैसा नहीं मिला।

सतर्कता

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित? 

इस तरह की ठगी से बचने के लिए अपने निवेश के बारे में कोई भी जानकारी संबंधित निवेश संस्थान से ही लें। अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर विश्वास करके अपनी कोई भी जानकारी साझा ना करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और कहीं भी निवेश करने से पहले किसी जानकार से सलाह जरूर लें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।