एंड्रॉयड 14 में कैसे काम करेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी, यूजर्स को क्या होगा फायदा?
क्या है खबर?
गूगल ने हाल ही में घोषणा की है कि एंड्रॉयड 14 में सैटेलाइट फीचर के जरिए SMS की सुविधा दी जा सकती है।
इससे पहले गूगल ने टीम पिक्सल FC अकाउंट से ट्विटर (अब X) पर इसकी घोषणा की थी।
एंड्रॉयड 14 का स्टेबल वर्जन भी आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने की संभावना है।
सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए SMS फीचर एंड्रॉयड 14 पर एक इनबिल्ट फीचर होगा।
जान लेते हैं इस फीचर और इसके फायदे के बारे में।
ऐपल
गूगल पिक्सल और सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में पहले मिल सकता है फीचर
ट्वीट के मुताबिक, गूगल पिक्सल और सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन सैटेलाइट फीचर के जरिए SMS की सुविधा वाले पहले डिवाइस होंगे।
दरअसल, सिर्फ गूगल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट के जरिए ये सुविधा नहीं दी जा सकती है। इसके लिए स्मार्टफोन में जरूरी हार्डवेयर की भी जरूरत होगी। इसके लिए फोन निर्माताओं को अपने प्रोडक्ट में जरूरी हार्डवेयर देना होगा।
यह सुविधा यूजर्स को उन लोकेशन से भी इमरजेंसी मैसेज भेजने की अनुमति देती है जहां नेटवर्क या वाई-फाई नहीं है।
ट्वीट
ऐपल ने आईफोन 14 में दिया था फीचर
ऐपल ने वर्ष 2022 में आईफोन 14 सीरीज के साथ सैलेटलाइट कनेक्टिविटी फीचर के जरिए इमरजेंसी SOS की सुविधा पेश की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज स्मार्टफोन पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के जरिए SMS सर्विस देने की योजना बना रही थी।
हालांकि, ऐसा संभव नहीं हुआ क्योंकि तब तक एंड्रॉयड फोन के लिए टेक्नॉलॉजी तैयार नहीं थी।
अब गैलेक्सी S24 और पिक्सल 8 सीरीज में ये फीचर मिलने की उम्मीद है।
लोकेशन
ऐसे काम करती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी
सैटेलाइट कनेक्विविटी के लिए स्मार्टफोन लो अर्थ ऑर्बिट ( LEO ) सैटेलाइट से कम्युनिकेट करता है।
ऐपल ने जब यह फीचर लॉन्च किया था तब उसने बताया था कि सैटेलाइट से फोन को कनेक्ट करने के लिए यूजर्स को फोन ऊपर उठाने या कुछ करने की जरूरत नहीं होती। फोन खुद स्ट्रांग सैटेलाइट कनेक्शन के लिए यूजर को दाएं या बाएं का इशारा दिखाएगा।
एक SOS भेजने में 15 सेकेंड से 1 मिनट तक का समय लग सकता है।
सैटेलाइट
जीवन बचाने वाला साबित हुआ है फीचर
सैटेलाइट फीचर के जरिए ऐपल का इमरजेंसी SOS कई परिस्थितियों में जीवन बचाने वाला फीचर साबित हुआ है। ऐसे में एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भी इस फीचर से यूजर्स को मदद मिलने की उम्मीद है।
इस फीचर के आने के बाद इमरजेंसी की स्थिति में यूजर्स बिना नेटवर्क और इंटरनेट के भी मैसेज कर सकेंगे।
इसमें मैसेज भेजने के लिए सैटेलाइट सर्विस का उपयोग किया जाता है।
सैटेलाइट के जरिए लोगों के साथ लोकेशन भी शेयर की जा सकती है।