थ्रेड्स ऐप ने जारी किया दूसरा अपडेट, एंड्रॉयड यूजर्स को मिले ये फीचर्स
मेटा की तरफ से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए थ्रेड्स ऐप का अपडेट जारी किया गया है। इसमें क्रॉनॉलॉजिकल टाइमलाइन के साथ फॉलोइंग टैब और ट्रांसलेशन फीचर दिया है। अब थ्रेड्स यूजर्स अपने फीड पर अन्य प्रोफाइल की पोस्ट को 'फॉलोइंग' और 'फॉर यू' दो तरीकों से देख पाएंगे। थ्रेड्स के ट्रांसलेशन फीचर के जरिए फीड की पोस्ट अब यूजर्स की भाषा सेटिंग्स के आधार पर अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगी। जान लेते हैं इन फीचर्स के बारे में।
यूजर्स को मिलते हैं ये फीचर्स
'फॉर यू' फीड यूजर्स को उनके थ्रेड्स फीड पर उन प्रोफाइलों की मिश्रित पोस्ट दिखाएगा, जिन्हें उन्होंने फॉलो किया है और जो रिकमेंडेड अकाउंट्स हैं। यदि यूजर्स 'फॉलोइंग' का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें एक ही जगह पर क्रम से उन सभी लोगों की पोस्ट दिखाई जाएंगी, जिन्हें वे फॉलो करते हैं। थ्रेड्स ऐप का अपडेटेड यूजर इंटरफेस (UI) काफी हद तक ट्विटर (अब X) के जैसा ही दिखता है।
एक्टिविटी फीड से सीधे फॉलो कर पाएंगे यूजर्स
थ्रेड्स लॉन्च होने के बाद यह दूसरा अपडेट जारी किया गया है। अपडेट के बाद यूजर्स अपनी एक्टिविटी फीड को फॉलो, कोट्स और रीपोस्ट जैसे फिल्टर्स के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं। एक फॉलो बटन भी दी गई है, जिससे यूजर्स एक्टिविटी फीड से ही सीधे किसी को फॉलो कर सकते हैं। नए अपडेट में थ्रेड्स यूजर्स को इस बात पर अधिक कंट्रोल मिलता है कि वे प्लेटफॉर्म पर किस तरह का कंटेंट चाहते हैं।
तैयार की जा रही है डेस्कटॉप वेबसाइट
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि मेटा की तरफ से थ्रेड्स के लिए एक डेस्कटॉप वेबसाइट भी तैयार की जा रही है और आने वाले कुछ दिनों में इसका वेब वर्जन लाइव होने की उम्मीद है। डेस्कटॉप वर्जन के बाद ट्विटर (X) की तरह थ्रेड्स को भी कंप्यूटर या बड़ी स्क्रीन पर एक्सेस करना आसान होगा। इससे पहले मेटा ने ऐपल के iOS डिवाइस के लिए थ्रेड्स अपडेट जारी की थी।
ऐप को स्टेबल करने पर काम कर रही है कंपनी- मार्क जुकरबर्ग
ट्विटर (X) की बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जा रही थ्रेड्स में डायरेक्ट मैसेज (DM) का फीचर अभी भी नहीं दिया गया। हालांकि, नए अपडेट के बाद मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी अभी ऐप को स्टेबलाइज करने पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स इस पर बने रहें। दरअसल, इस ऐप की शुरुआत शानदार रही, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, थ्रेड्स के यूजर्स घट रहे हैं और लोग ऐप पर पहले के मुकाबले समय भी कम बिता रहे हैं।