जालसाजों ने महिला को दिया नौकरी का झांसा, 4 दिन में की 11 लाख की ठगी
महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक महिला से 4 दिनों के भीतर 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के डोंबिवली इलाके में रहने वाली पीड़िता का अकाउंट मलाड स्थित एक बैंक में है। पीड़िता को 18 अक्टूबर को एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज मिला। इस मैसेज में घर से काम करके पैसा कमाने का ऑफर दिया गया था।
ऐसे हुई ठगी
व्हाट्सऐप पर मैसेज में जालसाज ने पीड़िता को एक टेलीग्राम ग्रुप का लिंक भी भेजा, जिससे जुड़कर उसको काम शुरू करना था। पीड़िता ने काम शुरू किया और उसका विश्वास जितने के लिए जालसाज ने उसे 600 रुपये का भुगतान किया। इसके बाद जालसाज ने पीड़िता को कुछ पैसे का निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया। लालच में आकर पीड़िता ने 4 दिनों में कुल 11.53 लाख का भुगतान किया, जो उसे अब तक वापस नहीं मिला।
इस तरह की ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अधिक मुनाफा कमाने वाले ऑफर में निवेश करने से पहले उसके बारे में पड़ताल करें। किसी नौकरी को शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें। अनजान व्यक्ति के साथ अपनी कोई भी जानकारी साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में सूचना दें।