सेंसर वाली खास 'अंगूठी' पर काम कर रही है ऐपल, सामने आया पेटेंट
टेक कंपनी ऐपल इनोविटिव पेटेंट्स लेती रहती है लेकिन अब सामने आई जानकारी पिछली रिपोर्ट्स से अलग है। कैलिफोर्निया की कंपनी ने अब एक अंगूठी (रिंग) का पेटेंट लिया है, जिसमें सेल्फ-मिक्सिंग इंटरफेरोमेट्री (SMI) सेंसर्स दिए जाएंगे। पेटेंट का टाइटल 'सेल्फ-मिक्सिंग इंटरफेरोमेट्री-बेस्ड जेस्चर इनपुट सिस्टम इनक्ल्यूडिंग अ वियरेबल ऑर हैंडहेल्ड डिवाइस' सामने आया है और इस सेंसर के साथ जेस्चर कंट्रोल का विकल्प यूजर्स को मिलेगा। कंपनी मौजूदा डिवाइसेज में अल्ट्रा वाइडबैंड वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।
फाइलिंग में किया गया है अंगूठी का जिक्र
ऐपल इनसाइडर की ओर से शेयर की गई पेटेंट फाइलिंग में SIM सेंसर्स का इस्तेमाल करने वाले वियरेबल डिवाइस का जिक्र है। पेटेंट सभी तरह के वियरेबल्स में सेंसर के इस्तेमाल की बात कहता है लेकिन बाद में एक खास डिवाइस पर फोकस किया गया है, जिसे क्लोज्ड रिंग के तौर पर उंगली में पहना जा सकेगा। पेटेंट में कहा गया है कि वियरेबल डिवाइस में हैप्टिक इंजन दिया जा सकता है, यानी इसमें बैटरी और दूसरे कंपोनेंट्स भी मिलेंगे।
ऐसे काम करेगी ऐपल रिंग
'ऐपल रिंग' को ऐसा डिवाइस बताया गया है, जिसमें एक या एक से ज्यादा सेंसर्स 'इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन की एक या एक से ज्यादा बीम एमिट' करने के लिए दिए जाएंगे। कंपनी ने बताया है कि हर बीम अलग डायरेक्शन में एमिट होगी, जिससे इस डिवाइस की मदद से 'एक या एक से ज्यादा SMI सिग्नल्स के सेट सैंपल्स डिजिटाइज्ड' किए जा सकें। इन सिग्नल्स के साथ रिंग आसपास मौजूद डिवाइसेज कम्युनिकेट कर पाएगी और जेस्चर्स से कमांड दिए जा सकेंगे।
ऐपल पेंसिल के साथ इस्तेमाल का विकल्प
फाइलिंग में कहा गया है कि दो SMI सेंसर मिलने की स्थिति में डिवाइस कई मोशन और मूवमेंट समझ पाएगा। पेटेंट इलस्ट्रेशन में एक यूजर रिंग पहने और हाथ में ऐपल पेंसिल पकड़े दिख रहा है। इसका मतलब है कि ऐपल AR ग्लास इस्तेमाल करने के दौरान यूजर्स रिंग की मदद से सरफेस पर ड्रॉइंग बना पाएंगे या फिर जेस्चर्स की मदद से अनडू जैसे कमांड्स दे पाएंगे। इन सभी कमांड्स की पहचान रिंग में मिलने वाले सेंसर्स से होगी।
कब लॉन्च होगी नई ऐपल रिंग?
ऐपल के नए प्रोडक्ट के डिजाइन और फंक्शंस से जुड़ी जानकारी इस पेटेंट में सामने आ गई है लेकिन फाइनस डिवाइस मार्केट में कब तक आएगा, इसपर कुछ नहीं कहा गया है। बीते दिनों ऐपल AR ग्लासेज और हेडगियर से जुड़े लीक्स भी सामने आए हैं और ऐपल वियरेबल्स मार्केट में कई नए प्रोडक्ट्स अगले कुछ साल में ला सकती है। ऐपल के नए वियरेबल प्रोडक्ट्स को आपस में कनेक्ट करने का विकल्प भी यूजर्स को मिल सकता है।