आईफोन की बैटरी खत्म कर रही है यह म्यूजिक ऐप, अपडेट के बाद यूजर्स परेशान
ऐपल ने आईफोन यूजर्स के लिए हाल ही में नया iOS 15 अपडेट रोलआउट किया है और इसमें ढेरों नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। पिछले अपडेट्स के मुकाबले iOS 15 में ज्यादा बग्स नहीं देखने को मिले हैं और सामने आए चुनिंदा बग्स को iOS 15.1 अपडेट के साथ फिक्स कर दिया गया है। हालांकि, लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाइ नए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के बाद यूजर्स के डिवाइस की ढेर सारी बैटरी इस्तेमाल कर रही है।
तेजी से खत्म होने लगी आईफोन बैटरी
ढेरों आईफोन यूजर्स ने शिकायत की है कि लेटेस्ट iOS वर्जन अपडेट मिलने के बाद सामान्य से कई गुना तेजी से उनके डिवाइस की बैटरी खर्च हो रही है। इसके लिए खास तौर से स्पॉटिफाइ ऐप जिम्मेदार है और कुल बैटरी लाइफ का करीब 32 प्रतिशत अकेले यही ऐप खर्च कर रही है। ऐप डिवेलपर्स को ऐसा होने की वजह नहीं पता और वे इसके फिक्स पर काम कर रहे हैं।
ये तरीके आजमा सकते हैं आईफोन यूजर्स
ऐप डिवेलपर्स की ओर से बैटरी से जुड़ी दिक्कत का फिक्स रोलआउट किए जाने तक यूजर्स खुद भी कुछ तरीके आजमा सकते हैं। सबसे आसान तरीका स्पॉटिफाइ ऐप डिलीट और रीइंस्टॉल करने का हो सकता है। इसके अलावा यूजर्स सेटिंग्स में जाकर स्पॉटिफाइ ऐप के लिए बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश ऑफ कर सकते हैं, जिससे ऐप अपने आप ना रिफ्रेश होती रहे। साथ ही ऐपल ऐप स्टोर पर लेटेस्ट अपडेट्स भी चेक और इंस्टॉल करते रहना चाहिए।
ये ऐपल डिवाइसेज हुए प्रभावित
बैटरी से जुड़ी दिक्कत उन ऐपल डिवाइसेज में आ रही है, जिन्हें iOS 15 अपडेट मिला है और जिनमें स्पॉटिफाइ ऐप इंस्टॉल है। लेटेस्ट iOS 15 अपडेट करीब छह साल पुराने आईफोन 6s और आईफोन 6s प्लस तक को दिया गया है। साल 2015 और इसके बाद लॉन्च आईफोन मॉडल्स इस दिक्कत के चलते प्रभावित हुए हैं और यूजर्स इस बारे में फोरम्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर लिख रहे हैं।
आईफोन 13 सीरीज लेकर आई ऐपल
आईफोन 13 सीरीज के सभी डिवाइसेज छोटी नॉच वाले डिस्प्ले, iOS 15 और नए A15 बायोनिक चिप के साथ आते हैं। सभी डिवाइसेज के बेस मॉडल्स में 128GB स्टोरेज दिया गया है, वहीं प्रो मॉडल्स में 1TB तक स्टोरेज मिलता है। प्रो मॉडल्स में ऐपल 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी लेकर आई है और सभी डिवाइसेज में कई कैमरा इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं। आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में नया कैमरा सेंसर प्लेसमेंट देखने को मिला है।
आईफोन 13 मॉडल्स में बेहतर बैटरी
ऐपल ने दावा किया है कि आईफोन 13 में पिछले आईफोन 12 से 2.5 घंटे ज्यादा लंबी बैटरी लाइफ यूजर्स को मिलेगी। कंपनी की मानें तो आईफोन 13 प्रो की बैटरी आईफोन 12 प्रो के मुकाबले 1.5 घंटे ज्यादा चलेगी। वहीं, आईफोन 13 प्रो मैक्स की बैटरी पिछले आईफोन 12 प्रो मैक्स मॉडल से 2.5 घंटे ज्यादा चल सकती है। पिछले साल लॉन्च आईफोन 12 सीरीज की तरह नए आईफोन 13 मॉडल्स में भी मैगसेफ चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।