एंड्रॉयड 12: नए एंड्रॉयड अपडेट के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स, देखें टॉप लिस्ट
गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का नया वर्जन अपने I/O 2021 इवेंट के दौरान शोकेस कर दिया है। इसमें ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिले हैं और 2014 के बाद गूगल ने सबसे बड़ा बदलाव इसके इंटरफेस में किया है। एंड्रॉयड 12 पब्लिक बीटा वर्जन के तौर पर उपलब्ध है और इसमें बेहतर परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं एंड्रॉयड 12 में कौन से बड़े बदलाव किए गए हैं।
UI रीडिजाइन में 'मैटीरियल यू' कॉन्सेप्ट
एंड्रॉयड 12 में सबसे बड़ा बदलाव 'मैटीरियल यू' कॉन्सेप्ट के साथ लाए गए UI में किया गया है। नए कलर पैलेट और रीडिजाइन्ड विजेट्स के अलावा चटकीले कलर्स एंड्रॉयड 12 में देखने को मिलेंगे। जब यूजर्स कोई नया वॉलपेपर लगाएंगे तो उन्हें वॉलपेपर से जुड़ी थीम अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा। वैसे ही कलर यूजर्स को नोटिफिकेशन शेड, लॉकस्क्रीन विजेट्स और गूगल की फर्स्ट पार्टी ऐप्लिकेशंस में भी दिखेंगे। गूगल ने इंट्रोडक्शन वीडियो में नए बदलाव और डिजाइन दिखाए हैं।
नोटिफिकेशंन ट्रे को मिला नया डिजाइन
एंड्रॉयड 12 में दिखने वाली नोटिफिकेशन ट्रे काफी अलग है और इसमें पैनल के टॉप पर राउंडेड कॉर्नर्स दिए गए हैं। क्विक सेटिंग्स आइकन्स पहले से ज्यादा बड़े साइज में दिए गए हैं और नए रंगों में दिख रहे हैं। साइज में बदलाव का मतलब है कि पहले से कम टाइल्स एकसाथ दिखते हैं। इस तरह नोटिफिकेशंस देखने के तरीके में बदलाव किए गए हैं और स्टैक्ड नोटिफिकेशंस पर नंबर्स भी दिखते हैं।
मिले कई नए प्राइवेसी फीचर्स
बड़े डिजाइन चेंजेस के अलावा एंड्रॉयड 12 का फोकस प्राइवेसी और यूजर्स सिक्योरिटी पर है। गूगल ने नया प्राइवेसी डैशबोर्ड ऐड किया है, जिसमें जहां एकसाथ सभी ऐप्स को दी गईं परमिशंस दिखती हैं। ऐपल iOS 14 की तरह ही एंड्रॉयड 12 में कुछ बिल्ट-इन प्राइवेसी इंडिकेटर्स होंगे, जो यूजर्स को बताएंगे कि कोई ऐप फोन का माइक्रोफोन या कैमरा ऐक्सेस कर रही है। यूजर्स चाहें तो सभी ऐप्स के लिए माइक और कैमरा ऐक्सेस ब्लॉक कर सकेंगे।
पहले से तेज मोशन और एनिमेशंस
एंड्रॉयड 12 में आइकन्स ज्यादा राउंडेड हैं और नया इंटरफेस ज्यादा डायनमिक और रिस्पॉन्सिव है। गूगल ने कुछ मामलों में CPU का इस्तेमाल 22 प्रतिशत तक बेहतर कर दिया है। इस तरह मोशन और एनिमेशंस पहले से तेज हो जाएंगे और स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस बेहतर होने के अलावा बैटरी लाइफ में भी सुधार देखने को मिलेगा। एंड्रॉयड 12 अपडेट के बाद एंड्रॉयड टीवी के लिए स्मार्टफोन्स को रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
लॉकस्क्रीन लेआउट और अपडेटेड क्लॉक
गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की लॉकस्क्रीन भी अपडेट की है और नए लेआउट में कई सुधार किए गए हैं। लॉकस्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में डेट, लोकल वेदर, अलार्म्स और नोटिफिकेशंस की जानकारी मिलेगी। नया इंटरफेस ज्यादा क्लीन है और क्लॉक को भी अपडेट दिया गया है। क्लॉक अब डिस्प्ले के बीच में दिखेगी और लगभग पूरे डिस्प्ले पर नजर आएगी। यूजर्स को बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स पर वन-हैंडेड मोड इस्तेमाल करने का विकल्प भी मिलेगा।
गूगल असिस्टेंट को बुलाने का नया तरीका
एंड्रॉयड 12 अपडेट के बाद यूजर्स गूगल के वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट को आसानी से बुला सकेंगे। वॉइस कमांड देने के अलावा अब पावर बटन को कुछ वक्त के लिए प्रेस करने पर भी गूगल असिस्टेंट ऐक्टिव हो जाएगा।