Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को कहा अलविदा, पुराने ब्राउजर के लिए सपोर्ट खत्म होगा

माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को कहा अलविदा, पुराने ब्राउजर के लिए सपोर्ट खत्म होगा

May 20, 2021
11:45 am

क्या है खबर?

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट करीब 25 साल बाद अपने पुराने इंटरनेट ब्राउजर, इंटरनेट एक्सप्लोरर को पूरी तरह बंद करने जा रही है। कंपनी ने विंडोज यूजर्स के लिए नया एज ब्राउजर लाने के बाद यूजर्स को एक्सप्लोरर से इस पर स्विच करने का वक्त दिया। कंपनी आखिरकार इस ब्राउजर के लिए सपोर्ट पूरी तरह खत्म कर रही है। इसमें एक साल से ज्यादा वक्त लगेगा लेकिन ज्यादातर यूजर्स पहले ही क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स और एज ब्राउजर पर स्विच कर चुके हैं।

घोषणा

अगले साल जून में रिटायर होगा एक्सप्लोरर

माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि इसका इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर अगले साल 15 जून, 2022 को रिटायर हो जाएगा। कंपनी बेशक यह फैसला अब ले रही हो, लेकिन गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स जैसे एडवांस्ड इंटरनेट ब्राउजर्स आने के बाद एक्सप्लोरर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ना के बराबर रह गए थे। यही वजह है कि कंपनी को क्रोमियम इंजन आधारित नया एज ब्राउजर एक्सप्लोरर के विकल्प के तौर पर लाना पड़ा।

बयान

माइक्रोसॉफ्ट एज है विंडोज 10 का भविष्य

माइक्रोसॉफ्ट एज प्रोग्राम मैनेजप सीन लेंडरसे ने इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए सपोर्ट खत्म होने की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा, "हम घोषणा कर रहे हैं कि विंडोज 10 में इंटरनेट एक्सप्लोरर का भविष्य माइक्रोसॉफ्ट एज में है। इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप ऐप्लिकेशन विंडोज 10 के कुछ वर्जन्स के लिए 15 जून, 2022 को रिटायर हो जाएगी और इसके लिए सपोर्ट खत्म कर दिया जाएगा।" यूजर्स को नए माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का इस्तेमाल करने की सलाह यूजर्स को दी है।

बदलाव

विंडोज OS का हिस्सा नहीं रहेगा एक्सप्लोरर

माइक्रोसॉफ्ट ने कन्फर्म किया है कि विंडोज 10 का लॉन्ग-टर्म सर्विसिंग चैनल (LTSC) अगले साल तक इंटरनेट एक्सप्लोरर के साथ आता रहेगा। वहीं, कंज्यूमर वर्जन्स में पुराने इंटरनेट ब्राउजर का सपोर्ट खत्म कर दिया जाएगा। कंपनी ने साफ नहीं किया है कि फ्यूचर विंडोज वर्जन में इंटरनेट एक्सप्लोरर शामिल होगा या नहीं। सपोर्ट खत्म होने के बाद एक्सप्लोरर के बजाय एज को विंडोज OS का हिस्सा बनाया जा सकता है यानी कि एक्सप्लोरर विंडोज के साथ बंडल नहीं होगा।

एज

एज ब्राउजर में मिलता है IE मोड

इंटरनेट एक्सप्लोरर को पूरी तरह माइक्रोसॉफ्ट एज से रिप्लेस किया जाएगा। एक्सप्लोरर और एज के बीच यूजर्स आसानी से स्विच कर सकें, इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ महीने पहले एज में इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड शामिल किया है। इसकी मदद से बिजनेसेज और दूसरे यूजर्स आसानी से नए क्रोमियम-बेस्ड ब्राउजर पर स्विच कर पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि यह मोड यूजर्स को साल 2029 तक मिलता रहेगा, जिससे उनके लिए नए फीचर्स इस्तेमाल करना आसान हो जाए।