गूगल सर्च को मिले नए टूल्स, ऑनलाइन लर्निंग में करेंगे स्टूडेंट्स और टीचर्स की मदद
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने ऑनलाइन लर्निंग और वर्चुअल एजुकेशन के लिए कई नए टूल्स अपनी सर्च सेवा में शामिल किए हैं।
कंपनी अब STEM कॉन्सेप्ट्स, कठिन समीकरण समझाने के अलावा केमिस्ट्री के लिए 3D ग्राफिक्स भी दिखाएगी और पांच नए टूल्स लाई है।
गूगल का कहना है कि इनका फायदा स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स को बेहतर ऑनलाइन लर्निंग के लिए मिलेगा।
गूगल के L.E.A.R.N. इनिशिएटिव के हिस्से के तौर पर नए टूल्स फिलहाल केवल इंग्लिश भाषा में उपलब्ध हैं।
ब्लॉग
मिलेगा नया प्रैक्टिस प्रॉब्लम्स टैब
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए बदलावों में जानकारी देते हुए कहा कि STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) कॉन्सेप्ट्स के लिए सर्च में अब एजुकेशनल ओवरव्यू, उदाहरण और वीडियो दिखाए जाएंगे।
कंपनी एक नया प्रैक्टिस प्रॉब्लम्स टैब भी ला रही है, जिसमें मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री की प्रॉब्लम्स का अभ्यास सीधे गूगल सर्च से किया जा सकेगा।
इसमें BBC बाइटसाइज, बाइयूज, कैरियर360, ग्रेडअप और कहूट जैसी वेबसाइट्स से लर्निंग रिसोर्सेज दिखाए जाएंगे।
AR
3D में दिखाए जाएंगे मुश्किल कॉन्सेप्ट
गूगल की योजना 200 से ज्यादा एनॉटमी, बायोलॉजी, केमेस्ट्री और फिजिक्स कॉन्सेप्ट्स के 3D ऑगमेंटेड रिएलिटी मॉडल्स लाने की है।
यूजर्स की होमवर्क में मदद करने के लिए गूगल आसान और मुश्किल दोनों तरह के मैथ्स इक्वेशंस के सॉल्यूशंस दिखाएगी।
गूगल लेंस की मदद से यूजर्स 70 से ज्यादा भाषाओं में स्टेप-बाय-स्टेप सॉल्यूशंस देख पाएंगे।
सर्च में अब कई प्रॉब्लम्स और मुश्किल STEM कॉन्सेप्ट्स के डीटेल्ड एक्सप्लेनेशंस स्टूडेंट्स और टीचर्स को मिल जाएंगे।
फायदा
ऑनलाइन लर्निंग हो जाएगी मजेदार
गूगल जो नए फीचर्स सर्च सेवा में शामिल करने जा रही है, उनकी मदद से ऑनलाइन सीखना आसान होगा।
कंपनी का कहना है कि इन फीचर्स का फायदा स्टूडेंट्स के अलावा पढ़ाई में उनकी मदद करने वाले टीचर्स और पैरेंट्स को भी मिलेगा।
नए टूल्स के साथ स्टूडेंट्स मुश्किल कॉन्सेप्ट ना सिर्फ आसानी से समझ पाएंगे, बल्कि उन्हें ऑनलाइन प्रैक्टिस करने का विकल्प भी दिया जा रहा है।
इन टूल्स के साथ बेस्ट लर्निंग प्लेटफॉर्म चुनने का विकल्प मिल जाएगा।
फीचर
डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर नया फीचर
नए टूल्स गूगल सर्च के मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों वर्जन में शामिल किए जाएंगे।
कंपनी ने इस सर्विस को स्क्रीन रीडर्स और मोटर डिसेबिलिटीज वाले यूजर्स के लिए इंप्रूव्ड कीबोर्ड इनपुट सपोर्ट के साथ तैयार किया है।
वहीं, न्यूज के लिए सर्च इंजन को फुल कवरेज फीचर दिया गया है, जिसके साथ यूजर्स न्यूज स्टोरी से जुड़ी पूरी रिपोर्ट फॉलो कर पाएंगे।
यह फीचर उन स्टोरीज के लिए काम का हो सकता है, जिनसे जुड़े ढेरों अपडेट्स आते रहते हैं।