
आईफोन और एंड्रॉयड के बीच ट्रांसफर कर सकेंगे व्हाट्सऐप चैट्स, जल्द मिलेगा फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप के चैट्स आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइसेज के बीच ट्रांसफर करने का कोई विकल्प नहीं है।
कई थर्ड पार्टी सेवाएं ऐसा करने का दावा करती हैं लेकिन कोई तरीका कारगर नहीं हैं।
सामने आया है कि व्हाट्सऐप जल्द एक नया फीचर दे सकता है, जिससे दोनों प्लेटफॉर्म्स के बीच चैट्स ट्रांसफर किए जा सकेंगे।
इस फीचर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो अपने एंड्रॉयड डिवाइस को आईफोन या फिर आईफोन को एंड्रॉयड फोन से रिप्लेस करना चाहते हैं।
रिपोर्ट
बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है नया फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट में सामने आया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द अच्छी खबर मिल सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने से जुड़ा नया फीचर बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है।
फ्यूचर अपडेट्स में कंपनी यह फीचर एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज पर ऐप में दे सकती है।
हालांकि, नए फीचर की कंपैटिबिलिटी से जुड़ी और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
तरीका
कैसे ट्रांसफर किए जाएंगे यूजर्स के चैट?
फेसबुक की ओनरशिप वाली ऐप पर अब तक कोई ऐसा तरीका नहीं मिला था, जिससे चैट्स एंड्रॉयड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम्स के बीच ट्रांसफर किए जा सकें।
देखना दिलचस्प होगा कि नया व्हाट्सऐप फीचर किस तरह काम करेगा, या फिर किस क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल चैट हिस्ट्री बैकअप लेने और उन्हें रीस्टोर करने के लिए कर सकता है।
क्लाउड स्टोरेज की मदद से चैट रीस्टोर करने की स्थिति में सभी मेसेजेस ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे।
जरूरत
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ काम करेगा फीचर
व्हाट्सऐप में जल्द मल्टी-डिवाइस सपोर्ट मिल सकता है, यानी कि एक ही नंबर से कई डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप चलाया जा सकेगा।
जो यूजर्स अपने एंड्रॉयड और iOS डिवाइस दोनों पर व्हाट्सऐप चलाना चाहेंगे, उनके लिए चैट्स और मेसेजेस ट्रांसफर करना बड़ी चुनौती बन सकती थी।
यही वजह है कि व्हाट्सऐप नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिससे बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस यूजर्स को मिल सके।
फिलहाल, एंड्रॉयड फोन गूगल ड्राइव और आईफोन आईक्लाउड का इस्तेमाल बैकअप लेने के लिए करते हैं।
चुनौती
पूरी तरह अलग हैं दोनों प्लेटफॉर्म्स
एंड्रॉयड और iOS दोनों अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम हैं और इनमें मिलने वाली फीचर्स एकसाथ काम नहीं करते।
लोकल चैट बैकअप अगर एंड्रॉयड डिवाइस में बनाया गया है तो वह आईफोन में रीस्टोर नहीं किया जा सकता और यही बात आईफोन से एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर करते वक्त भी सामने आती है।
यही वजह है कि व्हाट्सऐप की कोशिश अपने यूजर्स को क्लाउड आधारित विकल्प देने की होगी, साथ ही इस प्रक्रिया को सुरक्षित भी बनाना होगा।