Page Loader
पोको X3 प्रो की पहली सेल आज, डिस्काउंट के साथ-साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

पोको X3 प्रो की पहली सेल आज, डिस्काउंट के साथ-साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

Apr 06, 2021
11:28 am

क्या है खबर?

शाओमी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन पोको X3 प्रो भारत में लॉन्च किया है। आज इसकी पहली सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। पहली सेल के दौरान इसे खरीदने पर ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे। दमदार प्रोसेसर और शानदार फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन की 19,000 रुपये से कम है। पोको X3 प्रो और ऑफर्स के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

डिस्प्ले और डिजाइन

स्मार्टफोन की डिस्प्ले है बड़ी

शाओमी ने पोको X3 प्रो को फैंटम ब्लैक, फ्रॉस्ट ब्लू और मेटल ब्रोंज कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। इसमें X3 की तरह ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हालांकि, यह उससे हटकर गोरिल्ला ग्लास 6 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.67 इंच की FHD+ डॉटडिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है।

कैमरा सेटअप

कैसा है कैमरा सेटअप?

पोको X3 प्रो में पीछे की तरफ कंपनी ने चार कैमरे लगाए हैं, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। साथ ही पीछे डुअल LED फ्लैश लगा है। सेल्फी के लिए X3 प्रो में 20MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर

पोको X3 प्रो में दमदार स्नैपड्रैगन 860 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज मिलता है। इसमें दी गई 5,160mAh की बैटरी 33W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई ऑप्शन्स

इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर लगे हुए हैं। कनेक्टिविटी के लिए पोको X3 प्रो स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में USB टाइप C 2.0 पोर्ट, ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS, GALILEO और BDS जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

कीमत और ऑफर्स

क्या है कीमत और ऑफर्स?

पोको X3 प्रो के 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। सेल में इस पर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वालों को 5 प्रतिशत का कैशबैक और 16,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।