बच्चों के लिए ऐप्स बनाने को लेकर गूगल और फेसबुक CEO को फटकार
क्या है खबर?
सोशल मीडिया सेवाओं के बच्चों पर पड़ते बुरे असर को लेकर कांग्रेसियल हियरिंग में फेसबुक और गूगल को कड़ी फटकार लगाई गई है।
लॉ-मेकर्स ने फेसबुक की ओर से बच्चों के लिए नई ऐप बनाने और वीडियो शेयरिंय प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर बच्चों के लिए दिए गए फीचर्स को लेकर सवाल उठाए।
फेसबुक की योजना 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग इंस्टाग्राम ऐप लॉन्च करने की थी और कंपनी मेसेंजर ऐप का किड्स वर्जन लेकर आई है।
सुनवाई
अफवाहों और झूठ पर रोक लगाने की मांग
सुनवाई का मुख्य बिंदु प्लेटफॉर्म पर फैल रही अफवाहें और कट्टरता था।
चर्चा के दौरान लॉ-मेकर्स ने फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग और गूगल CEO सुंदर पिचाई से सवाल किए।
लॉ-मेकर्स ने कहा कि फेसबुक के इंस्टाग्राम, मेसेंजर और गूगल के यूट्यूब जैसे प्रोडक्ट्स बच्चों को आदी बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं और उनके लिए खतरा बन सकते हैं।
बच्चों पर इंटरनेट और खासकर सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर एक्सपर्ट्स पहले भी चिंता जाहिर कर सकते हैं।
खतरा
पैरेंट्स के लिए चिंता की वजह बना सोशल मीडिया
वॉशिंगटन रिपब्लिकन रिप्रेजेंटेटिव और तीन बच्चों की मां के तौर पर कैथी मैकमॉरिस रॉजर्स ने कहा, "पैरेंट्स के तौर पर मेरा सबसे बड़ा डर आपके प्लेटफॉर्म्स हैं।"
कैथी ने कहा, "मेरे पति और मैं लगभग हर दिन घर में बड़ी टेक लड़ाइयां लड़ते हैं। यह लड़ाई मेरे बच्चों के विकास से जुड़ी है। यह लड़ाई उनकी मेंटल हेल्थ और आखिरकार उनकी सुरक्षा से जुड़ी है।"
बच्चों पर बुरे असर के लिए फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों को जिम्मेदार माना गया।
किड्स ऐप्स
बच्चों के लिए नया इंस्टाग्राम वर्जन
लॉ-मेकर्स ने इस बात पर जोर दिया कि फेसबुक अपनी फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का एक वर्जन 13 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए डिजाइन कर रही है।
इससे पहले फेसबुक एक मेसेंजर किड्स ऐप लेकर आई थी, जिसमें बच्चों को मॉनीटर करने का विकल्प पैरेंट्स को भी दिया गया है।
13 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के लिए सोशल ऐप्स बनाने की अनुमति फेसबुक को नहीं है।
वहीं, गूगल भी यूट्यूब किड्स ऐप लेकर आई है।
दुर्घटनाएं
बच्ची की आत्महत्या का मामला
ओहायो रिपब्लिकन रिप्रेजेंटेटिव बॉब लता ने जुकरबर्ग से पूछा कि एक अंडरएज लड़की की कुछ तस्वीरें उसके दोस्तों और दूसरों के साथ शेयर किए जाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली और क्या इसके लिए फेसबुक जिम्मेदार है?
जवाब में मार्क ने इसे 'बहुत दुखद' घटना माना और कहा कि उनकी कंपनी ऐसे कंटेंट को हटाने के लिए सिस्टम्स तैयार करने की जिम्मेदारी लेती है।
उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल मेंटल हेल्थ के लिए फायदे लेकर आता है।"