अमित क्षत्रिय कौन हैं? नासा ने चांद से मंगल प्रोग्राम ऑफिस का पहला प्रमुख बनाया
क्या है खबर?
नासा ने चांद से मंगल तक पहुंचने के मिशन मून-टू-मार्स प्रोग्राम के लिए वाशिंगटन स्थित अपने हेडक्वार्टर में एक ऑफिस स्थापित किया है। इस ऑफिस के पहले प्रमुख के रूप में नासा ने एक भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक अमित क्षत्रिय को नियुक्त किया है।
अमित को चंद्रमा और मंगल के लिए चालक दल के मिशन की योजना बनाने और उसका आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई है।
अमित आर्टेमिस-1 मिशन से जुड़ी एक टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
नासा
मून टू मार्स प्रोग्राम करेगा ये काम
नासा का नया मून टू मार्स प्रोग्राम ऑफिस चंद्रमा और मंगल ग्रह के लिए सहायक चालक दल के मिशन से संबंधित डेवलपमेंट की निगरानी करेगा। यह नासा के लिए "हार्डवेयर डेवलपमेंट, मिशन इंटीग्रेशन और खतरों को संभालने" का काम करेगा।
नासा भविष्य में चांद पर अंतरिक्ष स्टेशन बनाना चाहती है। टीम इसके लिए भी स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट, मानव लैंडिंग सिस्टम, सपोर्टिंग ग्राउंड सिस्टम, स्पेससूट, गेटवे और ओरियन आदि बनाने पर भी काम करेगी।
चांद
अमित संभालेंगे डिप्टी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर का पद
अमित की मून टू मार्स प्रोग्राम ऑफिस के डिप्टी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर चंद्रमा और मंगल पर मानव मिशन के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा और इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अपनी वर्तमान भूमिका से पहले अमित क्षत्रिय ने नासा के कॉमन एक्सप्लोरेशन सिस्टम्स डेवलपमेंट डिवीजन में कार्यवाहक डिप्टी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में काम किया है।
इस भूमिका में अमित ने स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट, ओरियन अंतरिक्ष यान और एक्सप्लोरेशन ग्राउंड सिस्टम प्रोग्राम से जुड़े डेवलपमेंट का नेतृत्व किया।
करियर
अमित ने 2003 में की करियर की शुरुआत
अमित ने 2003 में सॉफ्टवेयर और रोबोटिक्स इंजीनियर के साथ अंतरिक्ष यान ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया, जो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की रोबोटिक्स असेंबली से जुड़ा था।
2014 से 2017 के बीच उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन फ्लाइट डायरेक्टर का पद संभाला। यहां उन्होंने उड़ान के सभी चरणों के दौरान ऑर्बिटिंग स्पेस स्टेशन के संचालन और कार्यान्वयन से जुड़ी टीमों का नेतृत्व किया।
2017 से 2021 के बीच अमित ने ISS वाहन कार्यलय में उप-कार्यवाहक मैनेजर का काम किया।
जन्म
अमित की शिक्षा
अमित का जन्म अमेरिका के ब्रुकफील्ड स्थित विस्कॉन्सिन में हुआ था।
अमित केटी, टेक्सास को अपना गृहनगर मानते हैं।
अमित क्षत्रिय भारत से अमेरिका आए पहली पीढ़ी के प्रवासी की संतान हैं।
अमित ने टेक्सास विश्वविद्यालय, ऑस्टिन से गणित में मास्टर ऑफ आर्ट्स किया और पासाडेना में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बैचलर ऑफ साइंस इन मैथमेटिक्स की डिग्री प्राप्त की है।
अमित शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं।
अंतरिक्ष
अमित को नासा से मिला ईनाम
अमित क्षत्रिय नासा द्वारा मून टू मार्स प्रोग्राम ऑफिस के पहले प्रमुख के तौर पर तत्काल प्रभाव से काम शुरू करेंगे।
अमित को ISS के 50वें अभियान के लिए प्रमुख उड़ान निदेशक के रूप में अपने योगदान के लिए नासा का बेहतरीन नेतृत्व पदक मिला है।
अमित को सिल्वर स्नूपी अवार्ड भी मिला है। ये अवार्ड अंतरिक्ष यात्री उड़ान सुरक्षा में योगदान के लिए शानदार प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।