पृथ्वी की तरफ आ रहा 1,500 फीट चौड़ा एस्ट्रोयड, अलर्ट पर अंतरिक्ष एजेंसियां
नासा ने एक ऐसे एस्ट्रोयड को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसका आकार लगभग 1,500 फीट चौड़ा है और यह काफी तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज द्वारा इस एस्ट्रोयड को एस्ट्रोयड 1993 VB नाम दिया गया है। यह लगभग 39,864 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है और आज (21 फरवरी) को यह 65 लाख किलोमीटर की दूरी पर पृथ्वी के करीब पहुंच जाएगा।
प्लेनेटरी डिफेंस ऑफिस एस्ट्रोयड्स पर रखता है नजर
एस्ट्रोयड 1993 VB को लेकर सभी अंतरिक्ष एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि यह आकार में काफी विशाल है। नासा का प्लेनेटरी डिफेंस ऑफिस एस्ट्रोयड बेल्ट से रास्ता भटके हुए एस्ट्रोयड्स पर नजर रखता है। जब कोई एस्ट्रोयड सूर्य की परिक्रमा करते हुए पृथ्वी की कक्षा तक पहुंच जाता, तब एस्ट्रोयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना होती है। ऐसे में जब कोई एस्ट्रॉयड पृथ्वी के 80 लाख किलोमीटर के क्षेत्र में आता है तो नासा अलर्ट जारी करती है।