सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों को बड़ी सब्सिडी देने की योजना बना रहा अमेरिका
सेमीकंडक्टर उत्पादन के क्षेत्र में अमेरिका अन्य देशों को पीछे छोड़ अग्रणी देश बनना चाहता है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, जो बाइडन प्रशासन इंटेल और ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) सहित दुनिया की अन्य शीर्ष एडवांस सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनियों को अमेरिका में नए कारखाने बनाने में मदद करने के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देने की योजना बना रहा है। इस सब्सिडी का ऐलान आगामी कुछ हफ्तों में हो सकता है।
कब तक हो सकती हैं घोषणाएं?
अमेरिकी राष्ट्रपति 7 मार्च को स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन से पहले सेमीकंडक्टर कंपनियों के लिए घोषणाएं कर सकते हैं। सब्सिडी के संभावित प्राप्तकर्ताओं में इंटेल, TSMC और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का नाम शामिल है। वर्तमान में एरिजोना, ओहियो, न्यू मैक्सिको और ओरेगॉन में इंटेल की परियोजनाएं चल रही हैं, जिनकी लागत 43.5 अरब डॉलर (लगभग 3,625 अरब रुपये) से अधिक होगी। TSMC के पास 40 अरब डॉलर (लगभग 3,324 अरब रुपये) के कुल निवेश के लिए निर्माणाधीन 2 संयंत्र हैं।
क्या है अमेरिका का उद्देश्य?
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि इन घोषणाओं का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्टफोन और हथियार प्रणालियों को शक्तिशाली बनाने वाले एडवांस सेमीकंडक्टर चिप्स का निर्माण शुरू करना है। अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि अगले साल सेमीकंडक्टर चिप्स के लिए लगभग एक दर्जन फंडिंग पुरस्कार दिया जाएगा, जो अमेरिकी चिप उत्पादन को काफी हद तक नया आकार दे सकती हैं।