
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवारी की पहली रेस जीते, विवेक रामास्वामी हटे
क्या है खबर?
रिपब्लिकन पार्टी में 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सोमवार रात आयोवा कॉकस में हुए मतदान में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुमत से जीत रहे हैं। ये रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पहला कॉकस है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की जीत के बाद भारतीय मूल के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी रेस से हट गए हैं और आगे के मुकाबलों के लिए ट्रंप को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
जीत
क्या रहे नतीजे?
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, आयोवा में 1,600 से अधिक जगहों पर मतदान हुआ। मतदान में स्पष्ट बहुमत के साथ ट्रंप को विजेता घोषित किया गया।
फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस दूसरे स्थान पर रहे और ये जीत उनके लिए अहम मानी जा रही है। निक्की हेली तीसरे स्थान पर रहीं।
यह नतीजे ट्रंप के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं क्योंकि कम से कम 2 राज्य ट्रंप को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर चुके हैं।
आयोवा कॉकस
कॉकस क्या है?
अमेरिका में 2 प्रमुख पार्टियां हैं- डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन।
दोनों पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुनने के लिए देश के हर राज्य में पार्टी में आंतरिक चुनाव कराती हैं। इस प्रक्रिया को ही कॉकस कहा जाता है।
जिस उम्मीदवार को सभी राज्यों में मिलाकर सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं, वो पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनता है और दूसरी पार्टी के उम्मीदवार से मुकाबला करता है।
रिपब्लिकन पार्टी का पहला कॉकस आयोवा में आयोजित हुआ।
मतदान
आयोवा के बाद किन प्रांतों में मतदान?
आयोवा के बाद न्यू हैंपशायर, नेवादा और दक्षिण कैरोलिना में भी कॉकस का आयोजन किया जाएगा। यहां भी ट्रंप आगे रहे तो इससे स्पष्ट हो जाएगा कि रिपब्लिकन पार्टी में अभी भी वह सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बने हुए हैं।
केवल आयोवा में जीत उम्मीदवारी का ज्यादा संकेत नहीं देती क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य के महज 40 प्रतिनिधि होते हैं, जो कुल प्रतिनिधियों का मात्र 1.6 प्रतिशत है।
ट्रंप
ट्रंप के लिए आसान नहीं राष्ट्रपति चुनावों की राह
बता दें कि कानूनी मुश्किलों का सामना कर रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए 2024 का चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा।
कोलोराडो और मेन राज्य की कोर्ट ने उन्हें राज्य में चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया है।
ये फैसले 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी संसद पर हुए हमले में उनकी भूमिका को देखते हुए दिए गए हैं।
हालांकि, इन फैसलों के खिलाफ ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है।
बयान
रामास्वामी बोले- राष्ट्रपति बनने का रास्ता नहीं, ट्रंप का समर्थन करूंगा
आयोवा कॉकस में हार के बाद रामास्वामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके राष्ट्रपति बनने का कोई रास्ता नहीं है, इसलिए वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उन्होंने फोन कर ट्रंप को जीत की बधाई दी और आगे वो ट्रंप की उम्मीदवारी का पूर्ण समर्थन करेंगे। रामास्वामी ट्रंप के लिए न्यू हैंपशायर में रैली भी कह सकते हैं।
बता दें, नतीजों में रामास्वामी चौथे स्थान पर रहे और उन्हें महज 2 प्रतिनिधि मिले।