
प्रीपेड प्लान्स के बाद भारत में ब्रॉडबैंड सेवाएं भी हो सकती हैं महंगी
क्या है खबर?
टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं और इसके बाद से ही पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स महंगे होने से जुड़े कयास भी लग रहे हैं।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ब्रॉडबैंड कंपनियां भी एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाना चाहती हैं और इसके लिए प्लान्स महंगे किए जा सकते हैं।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, मेघबाला ब्रॉडबैंड कंपनी को-फाउंडर तपव्रता मुखर्जी ने कहा है कि ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत 20 प्रतिशत तक बढ़ाई जानी चाहिए।
रिपोर्ट
अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) ने ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमतों में बदलाव करने से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की है।
मुखर्जी ने कहा कि इंटरनेट सेवाएं देने वाली लगभग सभी कंपनियां साथ में कई ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती हैं, जो उनके लिए प्लान पर आने वाली कॉस्ट को और ज्यादा बढ़ा देता है।
उन्होंने कहा कि बड़े ISPs टेलिकॉम कंपनियां भी हैं इसलिए छोटी ब्रॉडबैंड कंपनियों को मार्केट में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कीमत
150 से 200 रुपये तक महंगे हो सकते हैं प्लान
तपव्रता मुखर्जी ने PTI से कहा, "टेलिकॉम इंटरनेट सेवाओं और ब्रॉडबैंड के लिए भी एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाए जाने की जरूरत है।"
ऐसा होता है कि एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए ग्राहकों को हर महीने 150 रुपये से लेकर 200 रुपये तक ज्यादा देने पड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा, "इस चुनौती से ध्यान से निपटना होता और यहां योजना बनाने की जरूरत है क्योंकि भारत में ब्रॉडबैंड टैरिफ प्लान्स पहले ही सस्ते नहीं हैं।"
पोस्टपेड
पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें भी बढ़ेंगी
एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि आने वाले महीनों में पोस्टपेड प्लान भी महंगे किए जा सकते हैं।
EY, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एंड टेलिकम्युनिकेशन (TMT) लीडर प्रशांत सिंघल ने कहा, "भारत में पोस्टपेड प्लान्स की कीमत दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कम है और इसे बढ़ना ही होगा। प्रीपेड प्लान्स के बाद यह बात पोस्टपेड प्लान्स पर भी लागू होगी।"
पोस्टपेड सेवाएं इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर्स इसकी कम कीमत के बजाय सेवाओं के चलते ऐसा कर रहे हैं।
बदलाव
नवंबर में महंगे किए गए प्रीपेड प्लान्स
एयरटेल, जियो और वोडाफोन-इंडिया (Vi) तीनों की ओर से नवंबर महीने के आखिर में प्रीपेड प्लान्स महंगे करने की घोषणा की गई थी।
सभी कंपनियों के प्लान्स 20 से 30 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं और प्लान्स की कीमतों में बदलाव के बाद भी रिलायंस जियो के प्लान सबसे सस्ते हैं।
कंपनियों ने प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी कि पुराने बेनिफिट्स के लिए ही अब ज्यादा कीमत का भुगतान करना पड़ता है।
न्यूजबाइट्स
भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड पहले ही महंगा
मेलिटा की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड्स के मामले में भारत पड़ोसी देशों से कहीं आगे है, हालांकि इसके प्लान्स महंगे हैं।
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के लिए भारत में यूजर्स 13.58 डॉलर (997.99 रुपये) की औसत कीमत चुकाते हैं और उन्हें 56.1Mbps की औसत डेली इंटरनेट स्पीड मिलती है।
सर्वे में सामने आया है कि भारत में चार घंटे की एक फिल्म फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की मदद से डाउनलोड करने में केवल 12 मिनट, 10 सेकेंड्स का वक्त लगता है।