एयरटेल, जियो और Vi सभी की सेवाएं महंगी; तीनों में से किसके प्लान्स चुनना बेहतर?
भारत के बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है। एयरटेल और Vi के बाद आज से रिलायंस जियो के नए प्लान्स की कीमतें भी लागू हो गई हैं। इस बदलाव के साथ यूजर्स को अब प्रीपेड प्लान्स के लिए 20 से 25 प्रतिशत तक ज्यादा कीमत चुकानी होगी। कंपनियों ने प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी कि पुराने बेनिफिट्स के लिए ही अब ज्यादा कीमत का भुगतान करना होगा।
जियो के प्लान्स बाकियों से सस्ते
एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (Vi) और रिलायंस जियो सभी ने अपने प्लान्स महंगे किए हैं और इनके प्लान्स लगभग एक जैसे बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। तुलनात्मक रूप से जियो के प्लान्स अब भी बाकी दोनों कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। अगर आप सबसे सस्ता ऑपरेटर चुनना चाहते हैं तो रिलायंस जियो में नंबर पोर्ट कर सकते हैं। कंपनियों का कहना है कि उन्होंने अपने प्लान्स की कीमतों में बदलाव यूजर्स को बेहतर सेवाएं देते रहने के लिए किया है।
56 दिन की वैलिडिटी वाले ये प्लान बेस्ट
एयरटेल के 479 रुपये के प्लान में 1.5GB डेली डाटा और 549 रुपये वाले प्लान में 2GB डेली डाटा मिलता है। Vi के पास भी 479 रुपये और 539 रुपये के दो प्लान हैं, जो क्रम से 1.5GB डेली डाटा और 2GB डेली डाटा देते हैं। जियो का 479 रुपये वाला प्लान 1.5GB डेली डाटा और 533 रुपये वाला प्लान 2GB डेली डाटा देता है। इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS मिलते हैं।
84 दिन की वैलिडिटी वाले तीन प्लान्स
सभी कंपनियां 84 दिन की वैलिडिटी वाले तीन प्लान्स ऑफर करती हैं, जो अनलिमिटेड वॉइस और रोज 100 फ्री SMS देते हैं। एयरटेल के पास 455 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये वाले प्लान्स हैं, वहीं Vi भी 459 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये के प्लान्स ऑफर करती है। जियो के पास 395 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये के प्लान्स हैं। ये तीनों प्लान्स क्रम से 6GB (कुल), 1.5GB डेली और 2GB डेली डाटा ऑफर करते हैं।
कौन सा एनुअल प्लान चुनना होगा बेस्ट?
सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स 365 दिन की वैलिडिटी वाले दो प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के साथ देते हैं। एयरटेल के प्लान्स 1,799 रुपये और 2,999 रुपये के हैं। Vi के प्लान्स की कीमत 1,799 रुपये और 2,899 रुपये है। वहीं, जियो के प्लान्स 1,559 रुपये और 2,879 रुपये के हैं। इनमें क्रम से 24GB (कुल) और 2GB डेली डाटा (Vi को छोड़कर) मिलता है। Vi का 2,899 रुपये वाला प्लान 1.5GB डेली डाटा ऑफर करता है।
सिर्फ कीमत के चलते ना चुनें अपना ऑपरेटर
न्यूजबाइट्स एक्सपर्ट ओपीनियन आपको समझदारी भरा फैसला लेने की सलाह देता है। ध्यान रहे, टेलिकॉम ऑपरेटर चुनते वक्त कीमत के अलावा भी कई पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है। उदाहरण के लिए, आप जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां कौन सा ऑपरेटर सबसे अच्छी सेवाएं दे रहा है या फिर किसकी कनेक्टिविटी बेहतर है, इसका ध्यान रखना चाहिए। बेहतर सेवाओं के लिए ज्यादा भुगतान करना, खराब सेवाओं के लिए कम भुगतान करने से बेहतर है।