जियो फाइबर के लिए मिल रहा 30 दिनों का फ्री ट्रायल, ऐसे उठाएं लाभ
रिलायंस जियो ने सोमवार को अपनी जियो फाइबर सेवा के लिए नए चार प्लान लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही पुराने प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। इन सभी प्लान्स को 1 सितंबर से लागू किया जाएगा। कंपनी ने ये प्लान्स कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किए हैं ताकि यूजर्स को घर से काम करने और छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में कोई दिक्कत न हो।
नए प्लान्स में मिल रहा इन ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन
इन नए प्लान्स में 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। बता दें कि 399 रुपये के प्लान में 30Mbps की स्पीड, 699 रुपये में 100Mbps की स्पीड, 999 रुपये वाले में 150Mbps और 1,499 रुपये वाले में 300Mbps की स्पीड मिल रही है। 999 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान्स में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ZEE5, सोनी लिव, वूट और ऑल्ट बालाजी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
मिल रही 30 दिनों के फ्री ट्रायल की सुविधा
जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी नए प्लान्स में अपलोड और डाउनलोड की स्पीड समान ही है। हालांकि, ये प्लान्स केवल जियो फाइबर के नए सब्सक्राइबर्स के लिए हैं। नए सब्सक्राइबर्स को 30 दिनों के फ्री ट्रायल की सुविधा भी दी जा रही है। इसमें उन्हें सेट अप बॉक्स, 150Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा, 10 ओवर द टॉप (OTT) ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।
इन यूजर्स को भी मिलेगी फ्री ट्रायल की सुविधा
1 सितंबर से जियो फाइबर की सुविधा लेने वाले नए सब्सक्राइबर्स को इन नए प्लान्स का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। वहीं मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए पुराने प्लान्स में कई बदलाव किए गए हैं। अब इन यूजर्स को पुराने प्लान्स में टैरिफ प्लान वाली सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच जियो फाइबर सेवा लेने वाले सब्सक्राइबर्स को भी 30 दिनों के फ्री ट्रायल की सुविधा माई जियो ऐप पर एक वाउचर के रुप में मिलेगी।
कैसे लें एक नया जियो फाइबर कनेक्शन?
नया जियो फाइबर कनेक्शन लेने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर जियो फाइबर के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर, जनरेट वन टाइम पासवर्ड (OTP) के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। अब OTP डालकर नए कनेक्शन लेने और फ्री ट्रायल सुविधा के लिए अपकी रिक्वेस्ट चली जाएगी। अगर आपके शहर में जियो फाइबर उपलब्ध है तो आपको यह सुविधा मिल जाएगी।