ऑनलाइन ऐसे पोर्ट कराएं एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और जियो में अपना नंबर

टेलीकॉम कंंपनियां एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो अपने यूजर्स को अच्छे नेटवर्क की सुविधा देती हैं। हालांकि, अभी भी कई क्षेत्रों में नेटवर्क अच्छे न होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। वहीं कई क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां किसी कंपनी के अच्छे और किसी के खराब नेटवर्क आते हैं। ऐसे में यूजर्स अपने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं। अब ऑनलाइन माध्यम से यूजर्स ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
इसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सबसे पहले माई जियो ऐप डाउनलोड करनी होगी। उसके बाद सबसे ऊपर दिखाई दे रहे पोर्ट सेक्शन में जाएं। अब आपको एक नया जियो सिम लेने और मौजूदा नंबर को रखने और नेटवर्क बदलने के लिए ऑप्शन दिखाई देंगे। फिर आपको पोस्टपेड और प्रीपेड में से एक ऑप्शन चुनना होगा। अब प्लान चुनें और अपनी लोकेशन कंफर्म करें। ऐसे करने पर आपको दो ऑप्शन डोरस्टेप और स्टोरपिकअप मिलेंगे।
अगर आप घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो डोरस्टेप का ऑप्शन चुनें। फिर अपनी सुविधा के अनुसार तारीख और समय चुनें। इसके बाद आपकी नई सिम आपके घर पहुंच जाएगी और आप अच्छे नेटवर्क का मजा उठा पाएंगे।
एयरटेल में अपने नंबर को पोर्ट कराने के लिए आपको ज्यादा स्टेप्स फॉलो नहीं करने हैं। इसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले ऐप से एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें। उसके बाद पोर्ट सेक्शन में जाकर प्लान चुनें और पोर्ट इन की रिक्वेस्ट को कंफर्म करें। अब एयरटेल आपकी सारी जानकारी लेने के लिए आपके दिए गए पते पर एक एग्जीक्यूटिव को भेजेगी। उसके बाद एयरटेल द्वारा कुछ दिनों में आपके घर नई सिम भेज दी जाएगी।
जियो और एयरटेल की तरह वोडाफोन आइडिया में नंबर को पोर्ट कराने के लिए आप इसकी ऐप डाउनलोड करें। उसके बाद मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) पेज पर जाएं। अब वहां मांगे जा रहे विवरण जैसे अपना नाम, नंबर औप शहर दर्ज करें। फिर अपनी सुविधा के अनुसार प्लान चुनें और स्विच टू वोडाफोन आईडिया पर टैप करें। फ्री सिम डिलिवरी के लिए अपना पता और पिन कोड डालें। इस प्रकार आसानी से ऑनलाइन नंबर पोर्ट करा सकते हैं।