Page Loader
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद गुजरात में मोदी का पहला रोड शो, कर्नल सोफिया का परिवार शामिल
गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में कर्नल सोफिया का परिवार शामिल (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद गुजरात में मोदी का पहला रोड शो, कर्नल सोफिया का परिवार शामिल

लेखन गजेंद्र
May 26, 2025
11:30 am

क्या है खबर?

भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात के वडोदरा में सोमवार को रोड शो किया। रोड शो में 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी शामिल हुआ। कर्नल की मां हलीमा बीबी और पिता ने फूल बरसाकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया। मोदी सोमवार और मंगलवार को गुजरात दौरे पर हैं। यहां वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन और अनावरण करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

कर्नल सोफिया कुरैशी की मां

कार्यक्रम

क्या है मोदी का पूरा कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मिनट के वडोदरा रोड शो के बाद दाहोद पहुंचे, जहां उन्होंने लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन, 9,000 हॉर्सपावर के लोको इंजन का लोकार्पण और करीब 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे योजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद मोदी भुज के लिए रवाना होंगे, जहां एक रोड शो करेंगे और जनसभा के बाद अहमदबाद रवाना होंगे। अहमदाबाद में शाम को रोड शो और मंगलवार को गांधी नगर में एक कार्यक्रम कर दिल्ली रवाना होंगे।

उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 77,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान 77,000 करोड़ रुपये से अधिक के कई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और अनावरण करेंगे। इसमें दाहोद में 24,000 करोड़ और भुज में 53,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं। सोमवार को उन्होंने गुजरात में पहली रेलवे निर्माण यूनिट का उद्घाटन किया है, जहां लोकोमोटिव इंजन और बोगियां समेत कई चीजें बनाई जाएंगी। मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस और कई अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।