Page Loader
अहमदाबाद के सरदार पटेल हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस को मिला पत्र
अहमदाबाद के सरदार पटेल हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी

अहमदाबाद के सरदार पटेल हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस को मिला पत्र

लेखन गजेंद्र
Feb 10, 2025
12:46 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यहान जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। अहमदाबाद अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि हवाई अड्डे पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखा गया पत्र मिला जिसमें हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और जांच जारी है।

धमकी

यात्रियों की भी हो रही जांच

बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया है। यात्रियों की भी जांच की जा रही है। यात्रियों से सहयोग के लिए कहा गया है। बता दें कि हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई हवाई अड्डों और एयरलाइंस को ऐसी धमकी मिल चुकी है। दो दिन पहले दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

ट्विटर पोस्ट

हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी