
लोकसभा में संविधान पर 2 दिवसीय विशेष बहस शुरू, टकराव की आशंका
क्या है खबर?
देश में संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोकसभा में 2 दिन की विशेष बहस सिर्फ संविधान पर होगी, जो शुक्रवार से शुरू हो गई है।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष संविधान पर बहस कराने की मांग कर रहा था, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया था।
विपक्ष से बातचीत के बाद सरकार 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में, 16 और 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर बहस के लिए तैयार हुई है।
संविधान
कौन करेगा बहस की शुरूआत?
सरकार की ओर से लोकसभा में बहस की शुरूआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा में बहस की शुरूआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं।
विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहले संविधान पर चर्चा करने वाले थे, लेकिन विपक्षी नेताओं ने रणनीति में बदलाव करते हुए वायनाड से पहली बार सांसद प्रियंका गांधी को मौका देने को कहा है।
यह प्रियंका का लोकसभा में पहला भाषण होगा।
टकराव
सदन में टकराव की आशंका
संविधान पर बहस के दौरान भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में टकराव की आशंका दिख रही है। विपक्ष जहां अडाणी रिश्वतखोरी मामला, मणिपुर और संभल हिंसा पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
सत्ता पक्ष कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस से जुड़े मामले पर विपक्ष को घेरेगा। इससे सदन में हंगामा होने के आसार हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर 2 दिवसीय बहस का जवाब देंगे।
रणनीति
कांग्रेस और भाजपा ने रणनीति बनाई
संविधान पर बहस से पहले भाजपा और कांग्रेस ने रणनीति बनाने के लिए बैठक की है। भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बैठक की, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, शाह और राजनाथ शामिल हुए।
इससे पहले शाह ने अपने संसद स्थित कार्यालय में नड्डा, पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की थी।
कांग्रेस ने भी अपने मुख्यालय में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल के नेतृत्व में बैठक की।
हंगामा
संसद में अडाणी और जॉर्ज सोरोस मामले को लेकर हंगामा जारी
लोकसभा और राज्यसभा में गौतम अडाणी के रिश्वतखोरी मामले को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। इसके अलावा मणिपुर और संभल हिंसा पर भी विपक्ष केंद्र सरकार पर हावी है।
हंगामे के कारण पिछले 13 दिनों से दोनों सदन स्थगित हो रहे हैं। विपक्ष के हंगामे के बाद सत्ता पक्ष ने जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के मुद्दे पर विपक्ष को घेरना शुरू कर दिया है।
इस बीच, विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है।