
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस की आपातकालीन बैठक, सोनिया और प्रियंका मौजूद
क्या है खबर?
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मुद्दे पर आज कांग्रेस ने एक आपातकालीन बैठक की। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।
बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें कांग्रेस के अधिकतर वरिष्ठ नेता दिखाई दे रहे हैं, लेकिन राहुल नहीं हैं।
बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी, जिसमें आंदोलन से लेकर संसद में कांग्रेस के स्टैंड को लेकर चर्चा होगी।
बैठक
राहुल के पास क्या है विकल्प?
मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट के राहुल गांधी को दोषी ठहराने के बाद लोकसभा सचिवालय ने आज एक अधिसूचना जारी कर उनकी सदस्यता रद्द की थी।
जानकारों का कहना है कि राहुल के पास हाई कोर्ट जाने का दरवाजा खुला है। वहां से रोक मिलने पर उनकी सदस्यता बच सकती है। अगर वहां राहत नहीं मिली तो वे सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।
किसी भी कोर्ट से राहत न मिलने पर वो 8 साल चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस की आपातकालीन बैठक शुरू
Congress President Mallikarjun Kharge chairs meeting of senior Congress leaders to plan future course of action over disqualification of Rahul Gandhi from Lok Sabha pic.twitter.com/loXUwCtAgk
— Arvind Gunasekar (@arvindgunasekar) March 24, 2023