Page Loader
लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, INDIA गठबंधन ने लिया फैसला
राहुल गांधी बने नेता विपक्ष (तस्वीर: एक्स/@INCIndia)

लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, INDIA गठबंधन ने लिया फैसला

लेखन Manoj Panchal
Jun 25, 2024
10:45 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आज (25 जून) 18वीं लोकसभा के लिए नेता विपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज ही लोकसभा में सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली थी। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है कि राहुल लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे।

ट्विटर पोस्ट

कांग्रेस ने किया ऐलान

बयान 

INDIA गठबंधन की बैठक में लिया गया फैसला

राहुल को लोकसभा में नेता विपक्ष नियुक्त करने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नई दिल्ली स्थित आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक में लिया गया। इस बैठक में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, NCP (SP) नेता सुप्रिया सुले और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल समेत कई नेता शामिल थे। बैठक के बाद नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने INDIA गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं, इसलिए राहुल को नेता विपक्ष चुना गया।

नेता विपक्ष

10 साल बाद बना कोई नेता विपक्ष

कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीतकर सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी रही। ऐसे में उसे नेता विपक्ष का पद 10 साल बाद मिला है। इस पद को हासिल करने के लिए लोकसभा में कम से कम 10 प्रतिशत सदस्य होने जरुरी हैं, पिछले दो चुनावों में कांग्रेस वह भी हासिल नहीं कर पाई थी। राहुल लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने वाले सोनिया और राजीव गांधी के बाद गांधी परिवार के तीसरे सदस्य होंगे।