
जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर जेपी नड्डा बोले- खड़गे द्वारा लगाए गए आरोप निंदनीय
क्या है खबर?
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे को यह जानकारी होनी चाहिए की सभापति का फैसला अंतिम और निर्विवाद होता है। इस तरह के आरोप लगाना निंदनीय है और दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए, उतनी कम है। खड़गे जी को संसद में बोलने के लिए पर्याप्त अवसर मिले हैं।"
बयान
आगे क्या बोले जेपी नड्डा?
नड्डा ने कहा, "खड़गे को बोलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा कि वह नहीं बोलेंगे। उनको सभापति ने अपने चैंबर में अनेक बार बुलाया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का उद्देश्य सदन को न चलने देने का है। उनको प्रजातांत्रिक व्यवस्था और संसदीय प्रणाली पर विश्वास नहीं है और वे अराजकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसी स्थिति बना रहे हैं कि संसद में काम करना मुश्किल हो जाए।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले जेपी नड्डा
#WATCH | सभापति की मिमिक्री करती है कांग्रेस
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 12, 2024
विपक्ष के गै़र जिम्मेदाराना व्यवहार की कड़ी निन्दा करते हुए जेपी नड्डा ने क्या कहा #ParliamentWinterSession2024 #JPNadda #WinterSession pic.twitter.com/j73gWMAKRQ
आऱोप
खड़गे ने क्या लगाए थे आरोप?
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने बुधवार को विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के कारणों की जानकारी दी थी।
उन्होंने बताया था कि सभापति का बर्ताव राज्यसभा में सरकार के प्रवक्ता की तरह है, वे विपक्ष के साथ पक्षपात करते हैं और उनको बोलने का मौका नहीं देते।
खड़गे ने कहा था कि भारत के इतिहास में कभी किसी सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया गया था।