कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए फारूक अब्दुल्ला, बीमारी के हल्के लक्षण
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फारूक में बीमारी के हल्के लक्षण देखे गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उमर ने पिछले कुछ दिनों में उनके परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
ट्वीट
टेस्टिंग कराने तक पूरे अब्दुल्ला परिवार ने खुद को किया आइसोलेट
उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे पिता को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और कुछ लक्षण दिख रहे हैं। टेस्टिंग कराने तक मैं परिवार के बाकी सदस्यों के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में जा रहा हूं। मैं बीते कुछ दिन में हमारे संपर्क में आने वाले लोगों से सभी अनिवार्य सावधानियां बरतने का अनुरोध करता हूं।'
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला 83 साल के हैं और कोरोना वायरस से सबसे अधिक जोखिम वाले समूह में आते हैं।
अन्य नेता
इन बड़े नेताओं को भी पाया जा चुका है कोरोना वायरस से संक्रमित
अब्दुल्ला से पहले अन्य कई बड़े नेता और मुख्यमंत्री भी संक्रमित पाए जा चुके हैं।
इनमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आदि के नाम प्रमुख हैं।
19 मार्च को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी संक्रमित पाया गया था।
मौत
कोरोना के कारण कई नेताओं की गई है जान
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कुछ नेताओं की मौत भी हुई है। इनमें सबसे प्रमुख नाम कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का है। कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के लगभग एक महीने बाद नवंबर में उनका निधन हो गया था।
रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। अब तक कम से कम पांच सांसद और छह विधायक कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
मौजूदा स्थिति
देश में बिगड़ रही है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति
बता दें कि देश में पिछले एक महीने में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति बिगड़ी है और रविवार को देश में 68,020 नए मामले सामने आए जो अक्टूबर के बाद एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
देश में अभी तक कुल 1.21 करोड़ लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है और लगभग 1.62 लाख लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 5,40,720 हो गई है।
राज्यों की स्थिति
इन राज्यों में स्थिति सबसे अधिक खराब
महाराष्ट्र में स्थिति सबसे अधिक खराब है और यहां दैनिक मामलों की संख्या पिछले साल के चरम को भी पार कर गई है। रविवार को राज्य में 40,414 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं।
महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी स्थिति चिंताजनक है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी मामले बढ़ने लगे हैं और यहां 1,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।