जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में दो आतंकवादी ढेर, सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में मार गिराए चार आतंकी
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। आतंकी आए दिन सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को भी पुलवामा ने सुरक्षा बलों ने आतंकियों से साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी जारी है और सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। बता दें कि दक्षिण कश्मीर में पिछले 24 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर था। इससे पहले शोपियां में मुठभेड़ हुई थी।
आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर चलाया था सर्च अभियान
हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार मंगलवार सुबह पुलवामा के हकरीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी। इसमें अब तक दो आतंकियों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और पूरा इलाका सेना के कब्जे में है।
सेना ने शोपियां में मार गिराए दो आतंकी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम शोपियां के जैनापोरा इलाके के मेलहुरा में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। उस दौरान भी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में देर शाम एक आतंकी को मार गिराया गया। इसी तरह मंगलवार सुबह दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया। मुठभेड़ स्थल से AK-47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है।
आतंकवादियों की पहचान के किए जा रहे हैं प्रयास
सेना ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह उनके आतंकी संगठन के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक आतंकियों के पास पहचान के लायक कोई दस्तावेज नहीं मिला है।
आतंकी हमले में CRPF का एक जवान घायल
बता दें कि पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के दल पर हुए एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान घायल हो गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंगू में पुलिस और CRPF के एक संयुक्त दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी थी। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की तलाश जारी है और घेराबंदी कर रखी है।