
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, AIIMS में भर्ती
क्या है खबर?
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उनका दिल्ली के AIIMS में इलाज चल रहा है।
AIIMS द्वारा जारी बयान के अनुसार, बिरला को 19 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और 20 मार्च को उन्हें निगरानी में रखने के लिए AIIMS के कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया। अभी उनकी तबीयत स्थिर है।
गौरतलब है कि बिरला मौजूदा बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही में शामिल रहे हैं।
अन्य नेता
ये बड़े नेता भी आ चुके कोरोना की चपेट में
बता दें कि ओम बिरला से पहले भी कई बड़े नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
इनमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आदि के नाम प्रमुख है।
ये सभी वायरस को मात देने में कामयाब रहे।
मौत
कोरोना के कारण कई नेताओं की गई है जान
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कुछ नेताओं की मौत भी हुई है। इनमें सबसे प्रमुख नाम कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का है। कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के लगभग एक महीने बाद नवंबर में उनका निधन हो गया था।
रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा अन्य एक सांसद और कुछ विधायक भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं।
मौजूदा स्थिति
देश में बिगड़ रही है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति
बता दें कि देश में पिछले एक महीने में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति बिगड़ी है और शनिवार को देश में 43,846 नए मामले सामने आए जो नवंबर के बाद एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
देश में अभी तक कुल 1.16 करोड़ लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है और लगभग 1.60 लाख लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर तीन लाख से अधिक हो गई है।
राज्यों की स्थिति
इन राज्यों में स्थिति खराब
महाराष्ट्र में स्थिति सबसे अधिक खराब है और यहां दैनिक मामलों की संख्या पिछले साल के चरम को भी पार कर गई है। शनिवार को राज्य में 27,126 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं।
महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी स्थिति चिंताजनक है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी मामले बढ़ने लगे हैं और शुक्रवार को यहां इस साल सबसे अधिक 813 नए मामले सामने आए।