Page Loader
शहर नहीं छोड़ सकेंगे घर से काम कर रहे दिल्ली सरकार के कर्मचारी, नया सर्कुलर जारी

शहर नहीं छोड़ सकेंगे घर से काम कर रहे दिल्ली सरकार के कर्मचारी, नया सर्कुलर जारी

Dec 05, 2020
11:51 am

क्या है खबर?

दिल्ली सरकार के कई विभागों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण घर से काम कर रहे अपने कर्मचारियों को हमेशा फोन और व्हाट्सऐप पर उपलब्ध रहने और शहर से बाहर न जाने का निर्देश दिया है। सर्कुलर में कहा गया है कि अगर घर से काम करने वाला कोई कर्मचारी शहर से बाहर जाना चाहता है तो उसे अपने सुपरवाइजर से इसकी मंजूरी लेनी होगी। सरकार की तरफ से ये सर्कुलर जारी करने का कारण नहीं बताया गया है।

सर्कुलर

अधिकारियों को हमेशा उपलब्ध रहना होगा- सर्कुलर

महिला विकास और सामाजिक कल्याण जैसे मंत्रालयों को जारी किए गए अपने सर्कुलर में दिल्ली सरकार ने कहा है, "जिन अधिकारियों को घर से काम करने की इजाजत मिली है, उन्हें हर समय जरूरत पड़ने पर फोन, व्हाट्सऐप, मैसेज और ईमेल पर उपलब्ध रहना होगा।" सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर घर से काम कर रहे किसी भी अधिकारी को ऑफिस बुलाया जा सकता है।

जानकारी

शहर से बाहर जाने के लिए लिखित मंजूरी लेना जरूरी

इसके अलावा सर्कुलर में घर से काम कर रहे अधिकारियों को बिना लिखित मंजूरी के शहर से बाहर न जाने को भी कहा गया है। हालांकि आपातकालीन स्थिति होने पर वे शहर से बाहर जा सकते हैं।

अन्य आदेश

सरकार ने दिया था 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने देने का निर्देश

बता दें कि दिल्ली सरकार ने पिछले ही हफ्ते कोविड-19 से संबंधित कार्य नहीं कर रहे विभागों को नई समय-सारिणी तैयार करने को कहा था। सरकार ने इन विभागों को कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को देखते हुए 31 दिसंबर तक अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने देने को कहा था। कोविड-19 से संबंधित काम कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों पर ये आदेश लागू नहीं है।

स्थिति

दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?

कोरोना वायरस महामारी की तीन लहरों का सामना कर चुकी दिल्ली में अब तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। शहर में अभी रोजाना 4,000-5,000 नए मामले सामने आ रहे हैं जो लगभग 8,500 के उच्चतम स्तर के आधे हैं। रोजाना होने वाली मौतों में भी गिरावट आई है और ये 100 से नीचे आ गई हैं। कुल संक्रमितों की बात करें तो दिल्ली में अभी तक 5,86,125 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और 9,497 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रीय स्थिति

पूरे देश में 96 लाख से अधिक हो चुके हैं संक्रमित

पूरे देश की बात करें तो अभी तक 96,08,211 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 1,39,700 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,09,689 रह गई है जो अपने पीक पर 10.15 लाख से अधिक थी। वहीं 90 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 94.28 प्रतिशत है। अभी देश में रोजाना 30,000-40,000 के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं।