अभिनेता मोहित रैना भी हुए कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। रोजाना लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। आए दिन टीवी और फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे कोरोना का शिकार बन रहे हैं। अब 'देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैना भी इसकी जद में आ गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहित ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या कुछ लिखा।
मोहित ने किया सबसे सुरक्षित रहने का अनुरोध
मोहित ने लिखा, 'जब मैं बाहर या अंदर देखता हूं तो सभी के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरे पापा कहते हैं कि प्रार्थना में जादू होता है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि सुरक्षित रहें और इंसानियत के नाते सभी के लिए प्रार्थना करें।' उन्होंने लिखा, 'पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मैं अभी सुरक्षित हूं। हम कम से कम घर के अंदर तो रह ही सकते हैं। जल्द ही ठीक होकर आपसे मिलता हूं। लव यू।'
मोहित ने साझा की हैं दो तस्वीरें
'मोहित' ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में अस्पताल की बिल्डिंग नजर आ रही है और दूसरी में सिर्फ उनका हाथ नजर आ रहा है, जिसमें ड्रिप लगी हुई है। इससे साफ हो गया है कि वह अस्पताल में भर्ती हैं।
यहां देखिए मोहित का पोस्ट
दीया मिर्जा और फैंस ने मांगी मोहित के लिए दुआ
वेब सीरीज 'काफिर' में मोहित की को-स्टार रहीं दीया मिर्जा ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'खुश रहिए, और जल्दी ठीक हो जाइए। मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार और दुआएं। आपकी रिकवरी जल्दी हो।' दूसरी तरफ मोहित ने एक फैन ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाइए। महादेव पर आपकी कृपा बनी रहे।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'सर आप जल्द ठीक हो जाइए। आप बहुत लोगों के लिए परिवार की तरह हैं।'
फिल्मी और टीवी की दुनिया के इन सितारों को भी हुआ कोरोना
फिल्मी दुनिया में हाल-फिलहाल की बात करें तो सोनू सूद, नील नितिन मुकेश, अर्जुन रामपाल और समीरा रेड्डी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, मिलिंद सोमन, आर माधवन, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी और रणबीर कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। छोटे पर्दे की बात करें तो रुपाली गांगुली, अर्शी खान, सुधांशु पांडे, सारा खान, मंदार चंदवाडकर और दिशा परमार जैसे कई कलाकर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
देश में 24 घंटे के भीतर आए कोरोना के 3,32,730 नए मरीज
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,32,730 नए मामले सामने आए और 2,263 मरीजों की मौत हुई। यह देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,63,695 हो गई है और 1,86,920 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 40,94,840 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 62,479 लोगों की मौत हुई है।